पटना : बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रही रही है। वैसे-वैसे जनता दल यूनाइटेड (JDU) अपने तमाम प्रवक्ताओं को मैदान में उतार दिया है। इसी क्रम में आज जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारी सरकार महिलाओं और युवाओं के लिए काफी काम की है। वहीं तेजस्वी यादव बीते दिनों बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों का समर्थन देने के लिए पहुंचे हैं। उसको लेकर उन्होंने कहा कि जो नेता नवीं फेल है वह अभ्यर्थियों के समर्थन देने पहुंच रहे हैं। अभ्यर्थियों और युवाओं को तेजस्वी यादव गुमराह कर रहे हैं लेकिन हम लोग होने नहीं देंगे।
यह भी पढ़े : JDU प्रदेश कार्यालय से ‘नारी शक्ति रथ’ व ‘कर्पूरी रथ’ रवाना
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट