पंजाब में समलैंगिक सीरियल किलर गिरफ्तार, हुए चौंकाने वाले खुलासे

गिरफ्तार समलैंगिक सीरियल किलर को कोर्ट में पेश करने को ले जा रही पंजाब पुलिस की टीम।

डिजिटल डेस्क : पंजाब में समलैंगिक सीरियल किलर गिरफ्तार, हुए चौंकाने वाले खुलासे। पंजाब के रोपड़ में पुलिस ने समलैंगिक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार समलैंगिक सीरियल किलर ने पूछताछ में पुलिस ने काफी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

एक के बाद रहस्यमय ढंग से हो रहे कत्ल की तफ्तीश में जुटी पुलिस के हत्थे चढ़े इस सनकी हत्यारोपी ने खुद के समलैंगिक होने के साथ ही 10 लोगों की हत्या करने बात भी कबूली है। उसने इसी क्रम में कई चौंकाने वाली बातें पुलिस को बताई हैं।

पंजाब के रोपड़ में 3 हत्याओं के बाद गिरफ्त में आया समलैंगिक सीरियल किलर

पंजाब पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, समलैंगिक सीरियर किलर आरोपी राम सरूप उर्फ ​​सोढ़ी को रोपड़ में लगातार 3 हत्याओं की तफ्तीश के दौरान पकड़ा गया है। पूछताछ में आरोपी राम सरूप उर्फ ​​सोढ़ी ने न केवल रोपड़ में की गई 3 हत्याएं बल्कि अन्य 7 हत्याओं की बात भी कबूली है।

आरोपी राम सरूप उर्फ ​​सोढ़ी ने अपने हालिया गतिविधि के बारे में बताया कि वह रोपड़, फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिलों में वारदातों को अंजाम दे रहा था।

राम सरूप उर्फ ​​सोढ़ी ने पुलिस को यह भी बताया कि रोपड़ में मौत की घाट उतारे गए हरप्रीत उर्फ ​​सन्नी के उसके साथ पहले से शारीरिक संबंध थे एवं जब उसने इसके मनमुताबिक मांगी गई रकम देने से इनकार कर दिया तो  झगड़ा हुआ और इसने हरप्रीत की हत्या कर दी।

पंजाब के रोपड़ की पुलिस टीम की गिरफ्त में समलैंगिक सीरियल किलर।
पंजाब के रोपड़ की पुलिस टीम की गिरफ्त में समलैंगिक सीरियल किलर।

गिरफ्तार समलैंगिक सीरियल किलर के बारे में पंजाब के रोपड़ एसएसपी ने दी ये जानकारियां…

गिरफ्तार समलैंगिक सीरियर किलर आरोपी राम सरूप उर्फ ​​सोढ़ी से पूछताछ में मिली जानकारी को साझा करते हुए पंजाब के रोपड़ के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि आरोपी राम सरूप उर्फ ​​सोढ़ी ने हाल ही में कीरतपुर साहिब के नजदीक मौड़ा टोल प्लाजा के पास वारदात को अंजाम दिया था। रोपड़ जिले में 3 हत्या की वारदातें पुलिस के लिए चिंता का कारण बन गई थीं।

राम सरूप को गिरफ्तार करते ही तीनों वारदातों को ट्रेस कर लिया गया और पूछताछ में आरोपी ने 10 से ज्यादा लोगों की हत्या करने की बात कबूल की है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी अपने परिवार से अलग रहता है और इसके अपराध के तौरतरीकों में सामान्य अपराधियों की तुलना में जरा अंतर मिला है जिससे इसके मनोरोगी या मनोविकार से ग्रस्त होने का भी संकेत है जिसकी चिकित्सकीय पुष्टि कराने की भी तैयारी है।

गिरफ्तार सीरियल किलर की जानकारी देते पंजाब के पुलिस अधिकारी।
गिरफ्तार समलैंगिक सीरियल किलर की जानकारी देते पंजाब के पुलिस अधिकारी।

गिरफ्तार समलैंगिक सीरियल किलर की क्राइम कुंडली- कत्ल के बाद आरोपी लाश के पैर छूकर मांगता था माफी..

रोपड़ में गिरफ्तार समलैंगिक सीरियर किलर आरोपी राम सरूप उर्फ ​​सोढ़ी से पूछताछ के दौरान पंजाब पुलिस अधिकारियों ने उसकी पूरी कुंडली खंगाली है। इसमें सामने आए कई चौंकाने वाले तथ्यों को पंजाब पुलिस उच्चाधिकारियों ने मीडिया से भी साझा किया है।

बताया गया कि आरोपी नशे का आदी है. वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। उसके गलत शौक के करण उसे परिवार ने घर से निकाल दिया था आरोपी राम सरूप उर्फ ​​सोढ़ी समलैंगिक है और वह मर्दों के साथ संबंध बनाकर उनका मर्डर करता था।

आरोपी राम सरूप उर्फ ​​सोढ़ी ने अब तक कुल  11 मर्देों से शारीरिक संबंध बनाने के बाद उन्हें मौत के घाट उतारने का जुर्म कबूला है।

पूछताछ में आरोपी राम सरूप उर्फ ​​सोढ़ी ने बताया कि पहले वह परिचित मर्दों से घुलता-मिलता था एवं उनसे शारीरिक संबंध बनाता था।उसके बाद वह उन्हें लूट लेता था और फिर उनकी हत्या कर देता था। इतना ही नहीं जब उसे हत्या का पछतावा होता तो वह लाश के पैर छूकर उससे माफी मांगता था।

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: