Desk. फिल्म निर्माता और पुष्पा 2 अभिनेता अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान घायल आठ वर्षीय बच्चे के लिए 2 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है। दरअसल, संध्या थिएटर में पुष्पा 2 के प्रीमियर के लिए आए अल्लू अर्जुन की मौजूदगी के दौरान भगदड़ हो गया था। इसमें एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसकी मां की मौत हो गयी थी। अब इस मामले में आरोपों का सामना कर रहे अल्लू अर्जुन से पुलिस ने उनकी संलिप्तता के संबंध में कल पूछताछ की थी।
भगदड़ में पीड़ित हुए परिवार को मिलेंगे दो करोड़ रुपये
वहीं अल्लू अरविंद ने दिल राजू और अन्य लोगों के साथ उस निजी अस्पताल का दौरा किया, जहां भगदड़ में घायल लड़के का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों से परामर्श करने के बाद अल्लू अरविंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “श्री तेजा (घायल लड़का) ठीक हो रहा है। अब वह एवेंटिलेटर पर नहीं हैं। उसके परिवार की वित्तीय सहायता के लिए हम उन्हें 2 करोड़ रुपये दे रहे हैं। इसमें एक करोड़ अल्लू अर्जुन, 50 लाख माइथ्री मूवी मेकर्स और 50 लाख रुपये निर्देशक सुकुमार देंगे। हम यह पैसा तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन दिल राजू के जरिए देंगे।”
बता दें कि, संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत मामले को लेकर तेलुगु फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन के घर पर उग्र प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की थी। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये देने की मांग को लेकर एक्टर के घर पर तोड़फोड़ की थी। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया था।
अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत
इससे पहले तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली थी। हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी। उसी दिन लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। एक्टर को हैदराबाद में उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2: द राइज’ के प्रीमियर में भगदड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस भगदड़ में प्रतिष्ठित संध्या थिएटर में 39 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी। साथ महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था।
Highlights
