Bermo– चंद्रपुरा प्रखण्ड के रांगामाटी पूर्वी पंचायत में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मनरेगा, पीएम आवास, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, किसान लोन माफी से संबंधित स्टॉल लगाया था. ग्रामीणों द्वारा जमा किए जा रहे आवेदनों का तत्काल ऑनलाइन अपलोड किया गया. साथ ही, स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन कैंप लगाकर 170 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेम्स सुरीन भू अर्जन पदाधिकारी बोकारो, प्रखंड प्रमुख अनीता गुप्ता, बीडीओ संदीप मधेसिया, स्थानीय मुखिया विद्यानंद नंदकुलियार, जिप सदस्य नीतू सिंह, जीपीएस मिथिलेश पांडे, सीआई रविंद्र वर्णवाल, पशु चिकित्सक सतनारायण सिंह, समेत कई अन्य अधिकारियों आदि की उपस्थिति रही.
रिपोर्ट-मनोज कुमार
पंचायत चुनाव को लेकर दो गुटों में फायरिंग, गोली लगने से दो लोग घायल