डिजिटल डेस्क : मेलबर्न में भारत की 13 साल बाद हुई टेस्ट मैच में हार, आस्ट्रेलिया 184 रनों से जीता । मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में आखिरी दिन के आखिरी सत्र में भारत हार गया। इसी ग्राउंड पर भारत को 13 साल बाद हार का सामना करना पड़ा है।
आस्ट्रेलिया ने भारत 184 रनों से जीत दर्ज की है। कुुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में 184 रन से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी 155 रन पर सिमट गई।
आखिरी दिन तीन सत्र भी नहीं खेल सकी टीम इंडिया
भारतीय टीम को आज ही लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया तीन सत्र भी नहीं खेल सकी और 11 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। मेलबर्न में टीम इंडिया की टेस्ट में यह 13 साल बाद हार है। इससे पहले भारतीय टीम को 2011 में हार मिली थी।
दूसरी भारतीय समाप्त होने से पहले 154 के स्कोर पर भारत को नौवां झटका लगा। जसप्रीत बुमराह खाता खोले बिना आउट हुए। उन्हें बोलैंड ने स्मिथ के हाथों कैच कराया। टीम इंडिया की दूसरी पारी 155 रन पर ही सिमट गई।
![मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच रोमांचक दौर में।](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2024/12/%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%AC%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A8-3.jpg?resize=502%2C309&ssl=1)
टेस्ट क्रिकेट में ये 49वीं बार 300 प्लस का पीछा करते हुए हारी टीम इंडिया…
टेस्ट क्रिकेट में ये 49वीं बार है जब 300 प्लस के टोटल का पीछा करते हुए टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। चौथे दिन 9 विकेट खोकर 333 रन की बढ़त लेने वाली ऑस्ट्रेलिया ने 5वें दिन अपने स्कोर में 6 रन और जोड़े और भारत को 340 रन का टारगेट दिया।
इस टारगेट से पार पाना टीम इंडिया के लिए मेलबर्न ग्राउंड पर इतिहास रचने जैसा होता क्योंकि अब तक इस मैदान पर सबसे सफल रन चेज 332 रन का रहा था लेकिन, ऐसा हो नहीं सका।
भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा 84 रन, ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बनाए। उन्होंने ये रन 208 गेंदों का सामना करते हुए बनाए। जायसवाल के अलावा ऋषभ पंत टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 30 रन की पारी खेली।
![मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन यशस्वी जायसवाल विवादास्पद आउट के शिकार हुए।](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2024/12/%E0%A4%AF%E0%A4%B6%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%A6-%E0%A4%86%E0%A4%89%E0%A4%9F.jpg?resize=477%2C310&ssl=1)
अब सिडनी में 3 जनवरी से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होगा पांचवां और आखिरी टेस्ट
सोमवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खत्म हुए टेस्ट में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में चार टेस्ट के बाद 2-1 की बढ़त बना ली है। अब पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट था।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हुई। भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय पारी एक दिन में ही सिमट गई।
मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद भारत के लिए WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) फाइनल की राह भी मुश्किल हो गई है।