Pakur: हिरणपुर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान सड़क पर गोमांस मिलने पर ग्रामीण ने NH333A सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलने पर हिरणपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर तत्काल माहौल को शांत कराया।
वहीं ग्रामीणों ने तीन दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि कार्रवाई नहीं होगी तो हम लोग जबरदस्त आंदोलन करेंगे। वहीं इंस्पेक्टर ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।