Re-Exam को लेकर AISF समेत कई संगठन पहुंचे डाकबंगला चौराहा, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती

Re-Exam को लेकर AISF समेत कई संगठन पहुंचे डाकबंगला चौराहा, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) छात्रों के समर्थन में सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को बिहार बंद बुलाया है। इसी कड़ी में बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ पूरे प्रदेश में रेल चक्का और एनएच को जाम कर विरोध प्रदर्शन जारी है। सुबह सुबह पप्पू यादव ने सचिवालय हॉल्ट पर रेल चक्का को रोक दिया और बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में लवे ट्रैक के बीचों-बीच जाकर बैठ गए, पटना पुलिस ने जबरदस्ती ट्रैक से हटाया।

आपको बता दें कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा री-एक्जाम की मांग को लेकर एआईएसएफ समेत कई संगठन के लोग डाकबंगला चौराहा पहुंचे हुए हैं। पुलिस ने सभी को डाकबंगला चौराहा पर रोक दिया है। पुलिस छावनी में डाकबंगला चौराहा तब्दील हो गया है। पटना पुलिस ने आगे जाने से सभी संगठन को रोक दिया है। छात्रों के साथ सभी संघठन बीपीएससी री-एक्जाम की मांग कर रहे हैं। बता दें कि बार-बार प्रशासन की ओर से डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को चेतावनी दी जा रही है।

यह भी पढ़े : BPSC छात्रों के समर्थन में पप्पू का बिहार बंद, सचिवालय हॉल्ट स्थित रेल ट्रैक पर किया चक्का जाम

यह भी देखें :

चंदन कुमार रिपोर्ट की रिपोर्ट 

Share with family and friends: