Nawada– कोरोना के नए वेरिंयट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ निर्मला कुमारी और सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने सदर अस्पताल में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान वार्डों का भी जायजा लिया गया.
मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना के तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अस्पताल को दुरुस्त किया जा रहा है. ऑक्सीजन प्लांट को भी पूर्ण कर जल्द ही चालू कर दिया जाएगा. ओमीक्रोन के नए खतरे को देखते हुए हर मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. इस अवसर पर उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार और एसीएमओ अखिलेश कुमार मोहन भी मौजूद रहे.
रिपोर्ट-अनिल