डिजिटल डेस्क : आज आए भूकंप से तिब्बत में 53 की मौत और 62 घायल। आज मंगंलवार की सुबह पौ फटने के दौरान ही नेपाल में आए भूकंप के तीव्र झटके से न केवल नेपाल बल्कि भारत में बिहार, यूपी से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक धरती कांपी जबकि तिब्बत में तबाही का मंजर देखने को मिला है।
तिब्बत में इस भूकंप से आई तबाही में 53 लोगों के मौत की सूचना है जबकि 62 लोग घायल बताए जा रहे हैं। चीन की सरकारी मीडिया मुताबिक तिब्बत के शिजांग शहर के डिंगरी काउंटी में 6.8 तीव्रता के भूकंप में 53 लोगों की मौत हुई है। 62 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर में था।
तिब्बत में लगे भूकंप के जोरदार झटके जानमाल को पहुंची क्षति
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तिब्बत और नेपाल में मंगलवार का सूरज भूकंप के झटकों के साथ निकला। भारत और बांग्लादेश के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनका केंद्र तिब्बत था और भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर प्राथमिक तौर पर 7.1 बताई गई। सरकारी ब्योरे को मानें तो तिब्बत में मंगलवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये।
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार मंगलवार सुबह 9:05 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.8 मापी गयी। इससे पहले नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि मंगलवार सुबह से ही तिब्बत क्षेत्र के शिजांग में भूकंप झटके महसूस किए जा रहे हैं।
यहां सुबह 6:30 बजे 7.1 तीव्रता के साथ 10 किमी गहराई पर भूकंप आया। इसके बाद 7:02 बजे 4.7 तीव्रता, 07:07 बजे 4.9 तीव्रता और 7:13 बजे पांच तीव्रता का भूकंप आया। इसके चलते लोग घरों को छोड़कर खुले स्थानों की ओर चले गए।
भारत-नेपाल सीमा से सटे कई इलाकों में तेज भूकंप से लोगों में दहशत
तिब्बत और नेपाल में मंगलवार सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दोनों देशों की सीमा से लगे इलाकों में सुबह छह बजकर 35 मिनट पर आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1 मापी गई। भूकंप के झटके भारत के कई राज्यों में भी महसूस किए गए। इसकी जद में सबसे ज्यादा बिहार आया। इसके अलावा असम, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
इस दौरान डरे सहमे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। यूएसजीएस भूकंप के मुताबिक, भूकंप का केंद्र लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में था। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
वहीं नेपाल के समय के हिसाब से मंगलवार सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में भूकंप आया। भूकंप के झटके काठमांडू के साथ-साथ धाडिंग, सिंधुपालचौक, कावरे, मकवानपुर और कई आसपास के जिलों में महसूस किए गए।
भूकंप के झटकों के चलते दहशत में लोग बिहार, यूपी और दिल्ली में घरों के बाहर निकले
बिहार में मंगलवार की सुबह भूकंप के जोरदार झटके लगे। भूकंप 7.01 तीव्रता का बताई गई है। बिहार की राजधानी पटना में सुबह करीब 6:32 बजे से झटके लगने शुरू हुए। पहले हल्के झटके लगे। उसके बाद तेजी से धरती हिली। सुबह में नींद में सोए लोग भूकंप के झटकों की वजह से जग गए। अचानक सोसायटी में दहशत का माहौल बन गया। लोग घरों से बाहर निकल कर खुले में पहुंच गए।
सुबह-सुबह भूकंप के झटके से लोग सहम गए। पटना, गोपालगंज, भागलपुर और आसपास के इलाकों में यह झटके महसूस किए गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गोपालगंज में सुबह 6:32 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह झटका कई सेकंड तक चला। लोग जब गहरी नींद में सो रहे थे, तभी अचानक धरती हिलने लगी। इससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।
लोग नींद में सोए थे। कुछ लोग जगे हुए थे। लेकिन अचानक धरती कांपने लगी। धरती कांपने की वजह से लोगों की बेड हिलने लगे घर में लगे पंखे भी हिलने लगे। इससे लोगों की नींद टूट गई। लोग हड़बड़ी का घरों से बाहर निकले तो एक दूसरे से जब लोगों ने पूछा उन्हें भी उन्होंने भी भूकंप के झटके महसूस किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में गोकर्णेश्वर से 3 किलोमीटर दूर था। नेपाल के लोबुचे से 84 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में तिब्बत में भूकंप आने की जानकारी सामने आ रही है। भूकंप के केंद्र की गहराई धरती से 10 किलोमीटर नीचे थी। भूकंप की तीव्रता 7.1 मैग्नीट्यूड बताई जा रही है। भूकंप नेटवर्क ऐप के उपयोगकर्ताओं द्वारा भूकंप की सूचना दी गई।
गोकर्णेशवर में धरती से 10 किलोमीटर की गहराई में भूकंप का केंद्र था। भूकंप की तीव्रता 7.01 मैग्नीट्यूड बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी नेपाल के लोबुचे से 84 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 7.01 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। भूकंप की तीव्रता काफी ज्यादा होने से कई इलाकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।