रांची. CUJ के दो छात्रों की हादसे में मौत को लेकर प्रदर्शन कर रहे विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। इसमें कई छात्रों के घायल होने की सूचना मिली है।
CUJ के प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज
जानकारी के अनुसार, CUJ के दो छात्रों की हादसे में मौत के बाद विश्वविद्याल के छात्र-छात्राएं प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएं दोनों साथियों के शव के साथ पिछले 12 घंटे से सड़क जाम कर बैठे हैं। इस बीच इनका आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है।
छात्रों का यह प्रदर्शन मोमबत्ती की लो में भी जारी है। छात्रों की मांग है कि सीयूजे के वीसी और रांची उपायुक्त उन लोगों की मांग को सुने और इस पर सार्थक पहल करें। प्रदर्शनकारी छात्र मुरगू पुल के डिवाइडर में ही कंबल लेकर बैठ गए हैं।