Bokaro: ग्रामीणों ने गायों से भरी पिकअप को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

Bokaro

Bokaro: गाय से लदी एक पिकअप वैन को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इसमें गाय के दो बच्चे समेत कुल 9 गायें लदी हुई थी। साथ ही गो तस्करों को भी पुलिस के हवाले किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

Bokaro: गायों से भरी पिकअप जब्त

स्थानीय लोगों के मुताबिक, गाय से लदे वाहन अनियंत्रित होकर किसी वाहन से टकराते हुए डिवाइडर से टकरा कर भूतनाथ मंदिर के समीप रूक गया। इसके बाद वहां भीड़ इक्क्ठा हो गयी, तभी तस्करों ने गाड़ी पर लदे वाहनों से गायों को उतारने लगे।

जमा भीड़ ने जब तस्करों से उनके परिचय पत्र मांगा तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चास मुफस्सिल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाय को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सभी गायें को गौशाला भेज दिया गया है।

चुमन कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: