Saturday, September 6, 2025

Breaking: निर्माणाधीन प्लांट में चिमनी गिरने से बड़ा हादसा, कई की मौत की आशंका

Desk. खबर छत्तीसगढ़ से है। मुंगेली जिले में एक निर्माणाधीन प्लांट में चिमनी गिरने से कई श्रमिकों के मरने की आशंका है और कम से कम 25 लोग मलबे में फंसे हुए हैं। यह घटना रामबोड इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि संयंत्र में चल रहे काम के दौरान चिमनी ढह गयी। इससे यह हादसा हुआ।

निर्माणाधीन प्लांट में हादसा

वहीं दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और मजदूर भारी मात्रा में मलबे के नीचे फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों सहित आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। बचाव कार्य जारी है। मलबे को हटाने और जीवित बचे लोगों का पता लगाने के लिए भारी मशीनरी का उपयोग किया जा रहा है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe