रांची: रांची रेल मंडल के अंतर्गत सिरमटोली सड़क सह रेल ऊपरी पुल निर्माण कार्य के लिए 12 से 16 जनवरी तक कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। इस दौरान ट्रेन संख्या 13503 वर्द्धमान-हटिया एक्सप्रेस 11 से 15 जनवरी तक वर्द्धमान से रद्द रहेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 13504 हटिया-वर्द्धमान एक्सप्रेस 12 से 16 जनवरी तक हटिया से रद्द रहेगी।
हालांकि, हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18036/18035) जो पहले 7 से 16 जनवरी तक रद्द थी, अब 11 से 16 जनवरी तक सामान्य रूप से चलेगी।
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को इस संबंध में सूचित करते हुए यात्रा योजना में बदलाव करने की सलाह दी है।