जम्मू से बिहार-यूपी तक कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, यूपी के 38 जिलों में ओलावृष्टि की आशंका

घने कोहरे की मार

डिजिटल डेस्क : जम्मू से बिहार-यूपी तक कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, यूपी के 38 जिलों में ओलावृष्टि की आशंका । देश में चालू ठंड के मौसम में घने कोहरे की मार जारी है। शनिवार सुबह तक आ़ंशिक कोहरे की रही स्थिति पौ फटने के बाद घने कोहरे में तब्दील होनी शुरू हुई। नतीजा यह कि जम्मू-कश्मीर से लेकर बिहार-यूपी तक घने कोहरे की चादर बिछ गई और ट्रेनों के साथ यातायात की रफ्तार पर ब्रेक लगने की स्थिति बनी।

भारतीय मौसम विभाग ने भी अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि सुबह से ही घने कोहरे ने राजधानी दिल्ली समेत कई प्रदेशों को अपनी चपेट में ले लिया है। घने कोहरे की वजह से यहां विजिबिलिटी जीरो हो गई।

दृश्यता में कमी आने से पूरे उत्तर भारत में यातायात के साथ ट्रेनों पर भी काफी असर पड़ा है। साथ ही घने कोहरे के साथ ही बारिश और ओलावृष्टि के डबल डोज वाली मार का असर दिखने की आशंका है। यूपी में कई जिलों में ओलावृष्टि होने का अनुमान व्यक्त किया गया है।

यूपी के इन 38 जिलों में ओलावृष्टि की मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी…

भारतीय मौसम विभाग ने घने कोहरे के साथ कड़ाके के ठंड वाले मौसम में ओलावृष्टि वाली बारिश के डबल डोज की मार पड़ने का अंदेशा व्यक्त किया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई के असर से मौसम का मिजाज बदलेगा और  उत्तर प्रदेश  में दो दिन पूरब से पश्चिम तक बूंदाबांदी के आसार हैं।

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

मौसम विभाग ने शनिवार व रविवार के लिए उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है।

सर्दी में बारिश की फाइल फोटो।
सर्दी में बारिश की फाइल फोटो।

घने कोहरे के चलते दिल्ली से यूपी-बिहार होकर चलने वाले 20 से अधिक ट्रेनें लेट…

पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरा और शीतलहर ने भी जनजीवन प्रभावित कर दिया है। घने कोहरे की वजह से कई जगहों पर विजिबिलिटी यानी दृश्यता जीरो हो गई.।दृश्यता में कमी आने से पूरे उत्तर भारत में यातायात के साथ ट्रेनों पर भी काफी असर पड़ा है।

कोहरे की वजह से कई ट्रेनें देरी से चल रही है, जिससे लोगों को दिक्कत आ रही हैं। रेलवे की ओर से बताया गया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली, यूपी – बिहार और अन्य जगह जाने वाली 20 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं.।इनमें से कई प्रमुख ट्रेनें 3 से 4 घंटे देरी से चल रही हैं।

सर्दी में बारिश की फाइल फोटो।
सर्दी में बारिश की फाइल फोटो।

मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस-1 घंटे 42 मिनट, ट्रेन संख्या 22181 जेबीपी निजामुद्दीन एसएफ एक्सप्रेस-4 घंटे 5 मिनट, ट्रेन संख्या 12447 यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-5 घंटे 10 मिनट और ट्रेन संख्या 22478 माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली-1 घंटे 52 मिनट की देरी से चल रही हैं।

इसी तरह  ट्रेन संख्या 12716 सचखंड एक्सप्रेस-9 घंटे,  ट्रेन संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-4 घंटे 12 मिनट की देरी,  ट्रेन संख्या 15743 फरक्का एक्सप्रेस-1 घंटे 44 मिनट, ट्रेन संख्या 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस-3 घंटे 50 मिनट,  ट्रेन संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस-2 घंटे, ट्रेन संख्या 14207 पद्मावत एक्सप्रेस-1 घंटे 25 मिनट,  ट्रेन संख्या 12229 लखनऊ मेल-1 घंटे 20 मिनट,  ट्रेन संख्या 12429 लखनऊ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस-1 घंटे 16 मिनट और  ट्रेन संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस-5 घंटे 37 मिनट की देरी से चलने की सूचना है।

इनके अलावा ट्रेन संख्या 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस-3 घंटे 38 मिनट, ट्रेन संख्या 12451 श्रमशक्ति एक्सप्रेस-3 घंटे 35 मिनट, ृट्रेन संख्या 12275 नई दिल्ली हमसफर-3 घंटे 59 मिनट, ट्रेन संख्या 12309 आरजेपीबी तेजस राजधानी एक्सप्रेस-3 घंटे 8 मिनट, ट्रेन संख्या 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस-10 घंटे 21 मिनट, ट्रेन संख्या 12427 रीवा-एएनवीटी एक्सप्रेस-17 घंटे 1 मिनट और ट्रेन संख्या 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस-3 घंटे 10 मिनट की देरी से चल रही हैं।

घने कोहरे की मार
घने कोहरे की मार

मौसम विभाग ने बताया – अभी पूरे उत्तर भारत में कोहरे से राहत नहीं, गलन भी बढ़ने के हैं आसार

इस बीच भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि अभी सर्दी और बढ़ेगी. तापमान में गिरावट के साथ लोगों को बारिश, कोहरा और ओलों का सामना करना पड़ेगा। पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी का भी दौर जारी रहेगा यानी लोगों को अभी ठिठुरती सर्दी से राहत मिलते दिखाई नहीं दे रही है।  मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है।

साथ ही उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर से लेकर पूरा उत्तर भारत घने कोहरे में लिपटा हुआ है। मौसम विभाग ने कहा है कि कोहरे की स्थिति अभी बनी रहेगी। इसके लिए शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 12 और 13 जनवरी को राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है। इसी क्रम में 15 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कोहरा छाया रहेगा।

12 और 13 जनवरी को पूर्वी राजस्थान, 14 और 15 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में रात और सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है। शनिवार और रविवार को पश्चिमी राजस्थान, शनिवार को पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, 11 से 13 जनवरी के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल सिक्किम, 12 जनवरी को बिहार, असम और मेघालय में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

Share with family and friends: