Baghmara Violent Clash : धनबाद के बाघमारा में धर्माबाँध ओपी अंतर्गत हिलटॉप आउटसोर्सिंग में रैयतों और कंपनी समर्थकों के बीच 9 जनवरी 2025 को हुई हिंसक झड़प के साथ-साथ गोलीबारी और बमबारी मामले में पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
मामले में आज पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इसके साथ ही घटना में शामिल कई अन्य लोगों के गिरफ्तारी का प्रयास भी किया जा रहा है। घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो चुकी है। पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा दिख रहा है।

Baghmara Violent Clash : लापरवाही बरतने को लेकर दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
वही वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार दो थाना प्रभारी, मधुबन थाना प्रभारी पीकू प्रसाद और धर्माबाँध ओपी प्रभारी कमलेश कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित कर दिया गया।
वही बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार का इलाज दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल चल रही है, अब वह खतरे से बाहर हैं। मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
Highlights