मुजफ्फरपुर: बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने शनिवार को मुजफ्फरपुर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत निर्माणाधीन बैरिया बस स्टैंड, सिवरेज प्लांट, सिकंदरपुर लेक समेत अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए समय सीमा के अंदर कार्यों को पूरा करने और लगातार उसकी मॉनिटरिंग करने को कहा। इस अवसर पर उनके साथ पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, मेयर निर्मला साहू और नगर आयुक्त के अलावे कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
वहीं, नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चार मंजिला बैरिया बस स्टैंड के निर्माण को लेकर प्रथम फेज की राशि उपलब्ध करा दी गई है। आगामी मार्च तक पूरा कर लेने का डेड लाइन रखा गया है। द्वितीय फंड की राशि जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी की लगातार समीक्षा की जा रही है, जल्द निर्माण कर पूरा किया जाएगा।
वहीं, मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर जल्द ही विकसित शहरों में से एक होगा। जिले में कई बड़े विकास कार्य चल रहे है जिससे जिले की सूरत बदल जायेगी। सिकंदरपुर लेक फ्रंट के सौंदर्गीकरण से शहर की खूबसूरती बढ़ेगी। इसके अलावा जिले में ICCC, पोखरा का निर्माण, पार्क, शवदाह गृह, सम्राट अशोक भवन समेत अन्य निर्माण कार्यों से मुज़फ्फरपुर और व्यवस्थित दिखेगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- SHO बना लुटेरा, व्यवसायी से 35 लाख रूपये लूटे, एसपी ने दबोचा…
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Muzaffarpur Muzaffarpur Muzaffarpur
Muzaffarpur
Highlights