गया : गया इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे प्रमंडल स्तरीय उमंग-2025 खेल महोत्सव का समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में आए बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के रजिस्टर प्रदीप कुमार ने सभी विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। रजिस्टर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा खेलकूद से बच्चों का संज्ञानात्मक और स्मृति विकास होता है। इससे परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलती है।
वहीं प्राचार्य डॉक्टर राजन सरकार ने कहा कि राज्य स्तरीय खेल महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी छात्रों को बधाई। उन्होंने कहा कि क्रिकेट मैच के फाइनल में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज औरंगाबाद ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जहानाबाद को हराकर जीत दर्ज की। मौके पर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज औरंगाबाद के प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत मणि ने कार्यक्रम का संचालन किया। मौके पर कॉलेज के सभी फैकल्टी मौजूद थे।
यह भी पढ़े : राजनीति से भरा फैसला, गया BJP में पहली बार बने दो जिलाध्यक्ष
यह भी देखें :
आशीष कुमार की रिपोर्ट