पटना: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दुबारा परीक्षा लिए जाने की मांग को लेकर जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर पिछले दो जनवरी से लगातार अनशन पर हैं। छात्रों की मांग को लेकर पहले भी प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मुलाकात कर अपनी बात रख चुका है लेकिन बावजूद इसके प्रशांत किशोर लगातार अनशन पर हैं। इस दौरान प्रशांत किशोर की तबियत भी खराब हो गई।
पिछले दिनों जन सुराज के कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर हस्तक्षेप की मांग की थी जिसके बाद राज्यपाल ने प्रशांत किशोर का अनशन खत्म करवाने की पहल की है। राज्यपाल ने छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए बुलाया था। जिसके बाद सोमवार को छात्रों का 12 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल जन सुराज के अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलने पहुंचा।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जन सुराज के अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि राज्यपाल ने करीब 40 से 45 मिनट का वक्त दिया और हमारी सारी बातों को ध्यान से सुना। उन्होंने हमें आश्वस्त किया है कि संवैधानिक दायरे में रहते हुए मामला को संबंधित अधिकारी तक पहुंचाएंगे और न्याय करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने प्रशांत किशोर का अनशन खत्म करने की अपील की और छात्रों से कहा कि अपनी मांग और प्रशांत किशोर का अनशन दोनों को अलग रखिये।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- 20-21 को Patna में जुटेंगे देशभर के पीठासीन अधिकारी, अब तक…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
Jan Suraj Jan Suraj Jan Suraj
Jan Suraj
Highlights















