डिजिटल डेस्क : महाकुंभ 2025 के क्रेज में प्रयागराज के लिए हवाई किराये ने लगाई छलांग। महाकुंभ 2025 के लिए अचानक से मकर संक्रांति के ऐन पहले से अब तक प्रयागराज पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों में ऐसी आपाधापी मची है कि ट्रेनों की टिकटें वेटिंग में होने के साथ ही हवाई सफर भी कई गुना महंगा हो गया है।
महाकुंभ में लाखों नहीं करोड़ों लोग प्रयागराग की ओर जा रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से भक्तों का आना हो रहा है। प्रयागराज आने के लिए हवाई सफर की मांग इतनी बढ़ गई है कि टिकटों की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल आ गया है। हवाई टिकटों की कीमतों में इस समय 21 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।
महाकुंभ 2025 के प्रमुख स्नान तिथियों से पहले की टिकटों की मांग ज्यादा…
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ 2025 की बहुव्यापी और स्वीकार्य धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप श्रद्धालु एवं तीर्थयात्री मेले के दौरान तय प्रमुख स्नान पर्व वाली तिथियों पर प्रयागराज पहुंचने की होड़ में हैं। इसी कारण भी हवाई टिकटों के रेट बढ़े हैं। महाकुंभ का वर्तमान संस्करण 12 वर्षों के बाद आयोजित किया जा रहा है।
हालांकि संतों का दावा है कि इस आयोजन के लिए खगोलीय संयोग 144 वर्षों के बाद हो रहे हैं, जिससे यह अवसर और भी अधिक शुभ हो गया है। ऐसे में प्रमुख स्नान तिथियों से पहले यात्रा के लिए स्वाभाविक रूप से किराए में भी बढ़ोतरी हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, 27 जनवरी को मुंबई जैसे प्रमुख महानगरों से सीधी उड़ानों के लिए किराया 27,000 रुपये एकतरफा तक जा रहा है। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की बुकिंग भी 13 जनवरी से 26 फरवरी तक के लिए बढ़ गई है।
कुछ प्रमुख शहरों से प्रयागराज के लिए महाकुंभ के दौरान फ्लाइट की टिकटों का जानें हाल…
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस समय महाकुंभ 2025 के मद्देनजर दिल्ली से प्रयागराज का हवाई किराया 21 फीसदी बढ़कर 5,748 रुपये हो गया है, जबकि मुंबई-प्रयागराज उड़ान के लिए यह 13 फीसदी बढ़कर 6,381 रुपये हो गया है। इसी तरह बंदिल्ली से प्रयागराज का हवाई किराया 21 फीसदी बढ़कर 5,748 रुपये हो गया है, जबकि मुंबई-प्रयागराज उड़ान के लिए यह 13 फीसदी बढ़कर 6,381 रुपये हो गया है।
इसी क्रम में दिल्ली से प्रयागराज का हवाई किराया 21 फीसदी बढ़कर 5,748 रुपए हो गया है, जबकि मुंबई-प्रयागराज उड़ान के लिए यह 13 फीसदी बढ़कर 6,381 रुपये हो गया है जबकि प्रयागराज के निकट स्थित शहरों- लखनऊ और वाराणसी के लिए हवाई किराए में 3 से 21 फीसदी तक की वृद्धि हुई है।
पता चला है कि भोपाल से प्रयागराज जाने का किराया एक तरफ का 6 गुना तक बढ़ गया है जबकि भोपाल और प्रयागराज के बीच एकतरफा हवाई किराया पिछले साल जहां 2,977 रुपये था। अब महाकुंभ के दौरान यह किराया 498 फीसदी यानी करीब 6 गुना बढ़कर 17,796 रुपये हो गया है. ये 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक के लिए 30 दिन की अग्रिम खरीद डेट (एपीडी) के आधार पर एकतरफा औसत किराए हैं। ये पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में हैं।
महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज के उड़ानों में भी हुआ भारी इजाफा…
महाकुंभ 2025 को लेकर यात्रा पोर्टल इक्सिगो ने एक विश्लेषण जारी किया है। उस विश्लेषण के मुताबिक, सालाना आधार पर प्रयागराज के लिए उड़ान बुकिंग में 162 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि लखनऊ और वाराणसी के लिए बुकिंग में क्रमशः 42 फीसदी और फीसदी प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ये आंकड़े 13 जनवरी से 26 फरवरी की अवधि के हैं।
इक्सिगो की मानें तो प्रयागराज अब सीधी और एक विराम वाली उड़ानों के माध्यम से 20 से अधिक गंतव्यों से जुड़ा हुआ है। पिछले महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के लिए दिल्ली से सिर्फ एक उड़ान थी। बता दें कि महाकुंभ 26 फरवरी तक चलना है।
पूरे हालात पर पड़ताल एवं विश्लेषण करते हुऐ इक्सिगो के ग्रुप सीईओ आलोक वाजपेयी का कहना है कि – ‘प्रमुख महानगरों से प्रयागराज और आसपास के हवाई अड्डों के लिए एकतरफा हवाई किराया कम से कम 30 दिन पहले बुकिंग करने पर औसतन 7,000-10,000 रुपये के बीच है।
…मजे की बात देखिए कि भोपाल-प्रयागराज जैसे कुछ रूट पर सबसे ज्यादा मांग के समय और सीमित उड़ान उपलब्धता के कारण एकतरफा किराया 17,000 रुपये तक पहुंच गया है’।