पटना: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां बीपीएससी मामले की पहले दिन की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने आज कोई फैसला नहीं दिया। बीपीएससी मामले में अब अगली सुनवाई 31 जनवरी को की जाएगी। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने बीपीएससी को 30 जनवरी से पहले पेटिशनर के सवालों का जवाब हाई कोर्ट में दाखिल करने का निर्देश दिया है।
Highlights
मामले में जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल की पीठ ने सुनवाई की और कोर्ट में दोनों पक्षों ने करीब एक घंटा बीस मिनट तक अपनी दलील दी। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल ने फैसला सुरक्षित रख लिया था और हाई कोर्ट की तरफ से देर शाम फैसला सार्वजनिक किया गया। मामले में हाई कोर्ट ने कहा कि दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हाई कोर्ट ने कहा कि दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अभी कोर्ट कुछ भी फैसला नहीं दे सकता है और न ही पेटीशन दायर करने वाले लोगों को कोई राहत नहीं दे सकती है।
अब इस मामले में अगली सुनवाई 31 जनवरी को होगी। इसके साथ ही कोर्ट ने बीपीएससी और राज्य सरकार के वकील को 30 जनवरी से पहले पेटीशन में लगाये गए सारे आरोपों का विस्तृत जवाब कोर्ट में दायर करने का निर्देश दिया है। साथ ही यह स्पष्ट किया गया कि आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का कोई भी परिणाम इस याचिका के अंतिम परिणाम का विषय होगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Police अधिकारियों के खिलाफ पीके कोर्ट में दायर करेंगे क्रिमिनल रिट, कहा ‘किसी को…’
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
BPSC BPSC BPSC