Giridih: शहर के नगर थाना क्षेत्र के नगीना सिंह रोड स्थित रिंकू सिन्हा के घर में आज दोपहर खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में भीषण आग लग गई। अगलगी की इस घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद आस-पास के लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
Giridih: गैस सिलेंडर में लगी आग
घटना को लेकर पीड़ित रिंकू सिन्हा ने बताया कि दोपहर में घर में खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर जैसे ही खोलकर लाइटर जलाया कि अचानक सिलेंडर में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद आस-पास के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। मकान सकरी गली में होने के कारण दमकल की टीम को भी काफी परेशानी हुई।
Giridih: अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर खाक
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि इस अगलगी की घटना में करीब तीन से चार लाख रुपये की संपत्ति जलकर पूरी तरह से राख हो गई। इधर घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों ने शहर के साईंधाम मार्ग रोड स्थित जैन गैस एजेंसी के ऑफिस पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान काफी देर तक गैस एजेंसी के मालिक व कर्मियों और आक्रोशित परिवार के सदस्यों के बीच नोकझोंक होती रही।
पीड़ित परिवार के सदस्यों का कहना है कि सिलेंडर देने के वक्त सही तरीके से जांच नहीं की गई, इसी कारण आग लगी। उन्होंने बताया कि सिलिंडर में वाशर नहीं लगा हुआ था, जिसके कारण घटना हुई। इधर हंगामा के बाद गैस एजेंसी के मालिक महेश जैन घटनास्थल पर पहुंचे और अगलगी की घटना के बाद हुए नुकसान का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
नमन नवनीत की रिपोर्ट