Gumla: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सदर प्रखंड के कुलाबीरा पुल के पास से लूट और फायरिंग की योजना बना रहे 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कुलाबीरा निवासी गन्नदुर साहू, कुम्हारिया निवासी वृंदा साहू और भभरी निवासी कलेश्वर साहू शामिल हैं। साथ ही इनके पास से एक देसी कट्टा, एक देसी राइफल, 8 जिंदा गोली और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
Highlights
Gumla: अपराध की साजिश रचते तीन गिरफ्तार
एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सभी दहशत फैलाने के उद्देश्य से रंगदारी मांगने जा रहे थे। गुप्त सूचना पर एसपी के द्वारा तत्काल एक टीम का गठन किया गया और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के द्वारा टॉर्च जलाकर रोकने पर बाइक सवार तीनों अपराधी बाइक घुमाकर भगाने का प्रयास करने लगे, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया और तलाशी के दौरान उनके पास से दो हथियार और जिंदा गोली बरामद हुई। गिरफ्तार 3 में दो अभियुक्तों का पूर्व में अपराधी इतिहास रहा है।