पटना: राजधानी पटना में स्थित पटना जंक्शन के समीप महावीर मंदिर के साथ ही महावीर कैंसर संस्थान और अन्य अस्पताल के संस्थापक और बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष आचार किशोर कुणाल का निधन बीते 29 दिसंबर को हो गया। आचार्य किशोर कुणाल के निधन से बिहार ही नहीं पूरा देश शोकाकुल हो गया था।
बिहार सरकार ने आचार्य किशोर के लिए एक बड़ी अनुशंसा केंद्र सरकार से की है। बिहार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर सचिव सुमन कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर बिहार सरकार के एक निर्णय से अवगत करवाते हुए आचार्य किशोर कुणाल को वर्ष 2025 में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित करने का आग्रह किया है।
बिहार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर सचिव ने गृह मंत्रालय को लिखे पत्र में लिखा है कि ‘पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित करने हेतु राज्य स्तरीय अनुशंसा समिति ने समाज सेवा के क्षेत्र में आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित करने की अनुशंसा की है। अब माना जा रहा है कि राज्य सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय गृह मंत्रालय आचार्य किशोर कुणाल को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित कर सकता है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- BPSC के विरोध में याचिका दायर करने वालों में एक मात्र अभ्यर्थी, पेपर लीक पर बीपीएससी ने कोर्ट में कहा….
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Acharya Kishore Kunal Acharya Kishore Kunal Acharya Kishore Kunal