Giridih : 120 महिलाओं के नाम पर उठाया लोन और करोड़ो की राशि लेकर युवक फरार, विरोध में महिलाओं ने…

Giridih : 120 महिलाओं के नाम पर उठाया लोन और करोड़ो की राशि लेकर युवक फरार, विरोध में महिलाओं ने...

Giridih : गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र के जमडार निवासी रविशंकर मोदी ने गांव की 120 महिलाओं के नाम पर लोन उठाया और करीब डेढ़ करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया है। इसके साथ ही अपने घर को भी 35 लाख रुपये में गांव के ही एक व्यक्ति को बेच दिया है।

वह अपने घर व दुकान का सारा सामान पिकअप में लादकर यूपी फरार होने वाला था कि महिलाओं ने वाहन को पकड़ लिया और बलहारा-पटना पथ को जाम कर दिया। करीब 3 घण्टे तक सड़क जाम रहा इसके बाद गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र, गावां अंचलाधिकारी अविनाश रंजन जमडार पहुंचे।

Giridih : अधिकारियो ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

अधिकारियों ने महिलाओं से जानकारी ली व आरोपी के सामान को जब्त करते हुए उसे सील करने व उसपर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया तब महिलाओं ने जाम हटाया। कई महिलाओं ने बताया कि किसी महिला के नाम पर 35 हजार तो किसी के नाम पर 40 हजार, तो किसी के नाम पर 50 हजार का लोन उठाया है।

उन्हें लोन देने वाली कंपनी भारत फाइनेंस से जब लोन जमा करने का प्रेशर आने लगा तब लोन की जानकारी हुई। कहा कि फर्जीवाड़ा कर ग्रामीण महिलाओं को पहले कम्पनी की मिलीभगत से लोन दिलवाया और बाद में उसके खाते से पैसा निकालकर फरार हो गया है। आरोपी युवक के घर का सामान व समान ले जा रहे पिकअप वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

गिरिडीह से सागर गुप्ता की रिपोर्ट—

Share with family and friends: