राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानिए मामला

राहुल गांधी

Desk. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ असम के गुवाहाटी में यह प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई गई है। उनके खिलाफ यह एफआईआर उनकी ‘भारतीय राज्य’ वाली टिप्पणी को लेकर दर्ज कराई गई है।

राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्य के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी के पान बाजार पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। यह भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और 197(1)डी के तहत ‘भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्य’ के लिए है।

अपनी शिकायत में मोनजीत चेतिया नाम के एक व्यक्ति ने लोकसभा में विपक्ष के नेता पर स्वतंत्र भाषण की सीमा को पार करने का आरोप लगाया और उन्होंने दावा किया है कि राहुल गांधी ने ‘सार्वजनिक व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा किया है।

बता दें कि, रायबरेली से सांसद गांधी ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान यह बयान दिया था। वह सत्तारूढ़ भाजपा के वैचारिक गुरु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की भारत की ‘सच्ची आजादी’ वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

Share with family and friends: