महाकुंभ में आग पर सपा ने योगी सरकार पर साधा निशाना

प्रयागराज :  महाकुंभ में आग पर सपा ने योगी सरकार पर साधा निशाना। महाकुंभ 2025 मेला क्षेत्र में रविवार सायं साढ़े 4 बजे लगी आग पर काफी मशक्कत के बाद आगू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन अग्निकांड के दौरान मची अफरातफरी से कुछ देर के लिए सभी के हाथ-पांव फूल गए थे।

हालांकि मेला क्षेत्र में अग्निकांड के समय मौजूद CM Yogi आदित्यनाथ ने खुद घटनास्थल जाकर राहत और बचाव कार्य का मेला टीम के साथ मोर्चा संभाला। अपनी फ्लीट भी दमकल गाड़ियों की आवाजाही के लिए रुकवा दी।

पूरे मामले का अपडेट CM Yogi ने PM मोदी को दिया। उसके बाद महाकुंभ में आग की पर सपा ने योगी सरकार पर जमकर साधा निशाना। हालांकि भाजपा की ओर सपा की चुटकियों का कोई जवाब नहीं दिया गया है।

सपा ने योगी सरकार पर इस अंदाज में साधा निशाना…

महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को लगी आग की घटना के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा ने कहा कि – ‘मेला क्षेत्र प्रबंधन का जो ढिंढोरा सीएम योगी पीट रहे थे और सबको आमंत्रित कर रहे थे,  क्या ये वही व्यवस्था है जो आज दिखाई दी है? सच्चाई यह है कि CM Yogi ने सिर्फ ढिंढोरा पीटा है और सिर्फ भ्रष्टाचार किया है ,बाकी सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ राम भगवान भरोसे ही है…’। 

सपा मुखिया अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव

लगे हाथ अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, ‘अति विशिष्ट अतिथियों को तीर्थयात्रियों से अधिक महत्व देते हुए संगम की तरफ जाने वाले सभी मार्ग बंद होने से महाकुंभ परिसर में श्रद्धालुओं को मीलों घुमकर जाना पड़ रहा है। इससे बुज़ुर्गों, बच्चों और महिलाओं को अत्यधिक असुविधा, कष्ट और थकान का सामना कर पड़ रहा है। हर तरफ जाम जैसी स्थिति हो गयी है। तत्काल जाम खुलवाया जाए।

सच्चे श्रद्धावान से महत्वपूर्ण अन्य कोई नहीं होना चाहिए। ट्रैफिक व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि सब सुचारू रूप से समानान्तर चलता रहे, किसी के लिए भी रास्ते बंद नहीं होने चाहिए। अति विशिष्ट अतिथियों के आने पर तो आवागमन और भी सुगम और सुविधाजनक होना चाहिए, जिससे प्रतीत हो कि विशिष्ट लोगों के आने से व्यवस्था और अच्छी होती है।’

महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को लगी आग का डरावना दृश्य।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को लगी आग का डरावना दृश्य।

PM Modi को महाकुंभ में आग की घटना का CM Yogi ने दिया अपडेट – कोई जनहानि नहीं

महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही PM Modi ने CM Yogi आदित्यनाथ से संपर्क किया। पता चला कि CM Yogi घटनास्थल पर खुद राहत और बचाव कार्य का मुआयना करते हुए जरूरी निर्देश दे रहे हैं।

फिर CM Yogi ने घटनास्थल पर स्थिति के नियंत्रित होते ही एवं आग बुझते ही प्रभावित गीता प्रेस और अन्य टेंट वालों के साथ ही अधिकारियों से फीडबैक लेकर PM Modi को पूरा अपडेट दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CM Yogi आदित्यनाथ से महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली।

PM Modi को CM Yogi ने बताया कि सम्पूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। CM Yogi ने बताया कि कुशल फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम द्वारा समय रहते आग पर काबू पाया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। स्थिति नियंत्रण में है।

महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को लगी आग की लपटें 30 फीट ऊपर तक पहंचीं।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को लगी आग की लपटें 30 फीट ऊपर तक पहंचीं।

महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर में लगी थी…

महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार सायं लगी आग का सिलसिलेवार ब्योरा मिलाया तो पता चलता है कि मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में पांटून पुल 12 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर में आग लगी थी। आग झूंसी रेलवे लाइन के नीचे गीता प्रेस कैंप में भी लगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि सिलेंडर फटने के कारण आग लगी। कैंप में खाना बनाया जा रहा था, जिस दौरान सिलेंडर फट गया।

उसके बाद वहां आग लग गई। आग ने फैलते-फैलते 20-25 टेंट को अपनी जद में ले लिया। उसके बाद अन्य शिविर भी आग की चपेट में आ गए, और उनमें रखे एलपीजी सिलेंडर भी धमाके के साथ फटने लगे थे। रुक-रुककर सिलेंडर फट रहे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कई सिलेंडर फटे और करीब 18 टेंट जल गए। महाकुंभ में लगी इस भीषण आग में 50 से ज्यादा टेंट चपेट में आए थे।

आग मुख्य रोड पर लोहे के ब्रिज के पास लगी थी। हवा की गति सामान्य से तीन गुना तेज होने के चलते अन्य टेंट भी आग की चपेट में आ गए। दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं। वहीं जिस जगह आग लगी उसके पास रेलवे पुल होने से ट्रेनों का संचालन भी रोक दिया गया था।

Video thumbnail
जयराम से बात कर फार्मेसी कॉउंसिल के कार्यकाल पूरे होने के बाद भी बने रहने पर देवेंद्र का बड़ा एलान
04:48
Video thumbnail
रांची: DC की अध्यक्षता में चौकीदार परीक्षा को लेकर बैठक, DD न्यूज का OTT प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च
03:08
Video thumbnail
आतंकी हमले की कहानी कश्मीरी पंडितों ने रो - रो कर बताई, दिल्ली में निकाला मार्च | Pahalgam Attack
10:53
Video thumbnail
सर्वदलीय बैठक में ओवैसी से लेकर राहुल तक मौजूद, कौन - कौन से हैं एजेंडे जानिये News 22Scope |
03:45
Video thumbnail
मुर्शिदाबाद मालदा को बांग्लादेश में मिलाने की बात करते फिर लिखा थैंक्यू पाकिस्तान, जानिए डिटेल....
05:42
Video thumbnail
JMM के सुप्रियो भट्टाचार्य ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
16:42
Video thumbnail
सुरक्षा में चूक को मुद्दा बनाते गृह मंत्री Amit Shah पर JMM का निशाना, क्या है मायने ....| 22Scope |
05:09
Video thumbnail
पहलगाम हमले पर अब कार्रवाई का इंतजार करते लोग किस कदर निकाल रहे गुस्सा देखिये
04:41
Video thumbnail
मंईयां सम्मान की अगली किश्त कब, जिन्हें नहीं मिले 7500 उन्हें बेसब्री से है सत्यापन सूची का इंतजार
06:11
Video thumbnail
डुमरी विधायक जयराम महतो के फोन के बाद देवेंद्र महतो ने मंत्री इरफान अंसारी को दी चेतावनी कहा.....
13:30