महाकुंभ में हुए अग्निकांड में 2 श्रद्धालु झुलसे और 300 कॉटेज हुए राख, CM Yogi ने जांच का दिया निर्देश

प्रयागराज :  महाकुंभ में हुए अग्निकांड में 2 श्रद्धालु झुलसे और 300 कॉटेज हुए राख, CM Yogi ने जांच का दिया निर्देश। महाकुंभ 2025 में सातवें दिन रविवार को मेला क्षेत्र में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझा तो लिया गया लेकिन इस अग्निकांड में 300 कॉटेज के जलकर राख होने की पुष्टि हुई है ।

साथ ही महाकुंभ में संगम स्नान के लिए आए विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं में से 2 के झुलसने की भी पुष्टि की गई है। इनमें से एक हरियाणा का निवासी है जबकि दूसरा श्रद्धालु पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का निवासी बताया गया है। दोनों झुलसे हुए श्रद्धालुओं को मेला प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती करवाया है।

गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और एक घंटे की मशक्कत में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया था। अग्निकांड के समय मेला क्षेत्र में ही मंत्रियों संग मौजूद CM Yogi आदित्यनाथ खुद घटनास्थल पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य की मुस्तैदी में सहयोग एवं मार्गदर्शन देते हुए CM Yogi  ने बाद में इस अग्निकांड के कारणों और उसके जिम्मेदार की पता लगाने की जांच का आदेश भी जारी कर दिया है।

महाकुंभ मेला में लगी आग के कारणों की जांच में जुटी टीमें…

महाकुंभ 2025 के मेला क्षेत्र में रविवार को हुए अग्निकांड से जुड़े फैक्ट तस्वीरों के साथ सामने आ गए हैं। अभी भी तमाम वीडियो, फुटेज और इनपुट खंगाले जा रहे हैं। अग्निकांड में भले रही जनहानि नहीं हुई लेकिन उसके चलते मची अफरातफरी से अनहोनी की जैसी आशंका उपजी थी, उसने पूरे तंत्र को एकबार हिलाकर रख दिया।

खुद PM नरेंद्र मोदी ने घटना की जानकारी होते ही  CM Yogi से पल-पल की अपडेट ली और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में होने एवं मौके पर खुद CM Yogi आदित्यनाथ के अपने तीन मंत्रियों संग राहत व बचाव में जुड़े रहने पर राहत की सांस ली।

बाद में स्थिति के धीरे-धीरे सामान्य होने पर CM Yogi ने अधिकारियों को सख्ती से पूरे मामले की वजह में जाने का निर्देश दिया और आग लगने की कारणों एवं जिम्मेदार का पता लगाने को कहा तो उसके बाद तुरंतं संबंधित टीमें अपने काम में जुट गईं। महाकुंभ 2025 के पूरे भव्य और दिव्य आयोजन को लेकर हर स्तर पर सुरक्षा संबंधी ऐहतियाती व्यवस्था होने पर ही अचानक से ऐसी घटना ने सबको झकझोर दिया है।

महाकुंभ मेला परिसर में एक के बाद एक धमाकों के साथ लगी आग में करोड़ों का नुकसान

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में रविवार को सायं करीब 4 बजे करपात्री धाम वाराणसी और गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में आग लग गई। दुर्घटना के दौरान कॉटेज में रखे 10 से ज्यादा एलपीजी सिलेंडरों में धमाके हुए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बांस-फूस के बने लगभग 300 कॉटेज जलकर राख हो गए।

यही नहीं, 5 बाइकें और 5 लाख रुपये कैश भी आग की भेंट चढ़ने की सूचना है। इस दाैरान माैके पर अफरा-तफरी मची रही, जिसमें कई लोग घायल हो गए। हालात न बिगड़े, इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने एवं शांति बनाए रखते हुए गतिमान बने रहने की अपील की।

महाकुंभ मेला परिसर में रविवार को लगी आग का डरावना दृश्य।
महाकुंभ मेला परिसर में रविवार को लगी आग का डरावना दृश्य।

आग लगने की सूचना मिलते ही माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने तत्परता से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया। इस हादसे में 2.5 करोड़ से ज्यादा के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगने की घटना हुई, उस समय मेला परिसर में ही CM Yogi आदित्यनाथ मेला क्षेत्र में साधु-संतों से मुलाकात करने के साथ ही शिविरों के बसावट का निरीक्षण करने निकले हुए थे।

महाकुंभ मेला के प्रभारी डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि अग्निकांड के कारणों की जांच की जा रही है। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की कुल 15 टीमें लगी थीं और इस अग्निकांड में कहीं कोई जनहानि नहीं हुई है।

महाकुंभ मेला परिसर में रविवार को लगे आग के बाद के हालात।
महाकुंभ मेला परिसर में रविवार को लगे आग के बाद के हालात।

महाकुंभ 2025 मेला परिसर में सातवें दिन लगे आग की घटना का सिलसिलेवार ब्योरा जानिए…

महाकुंभ 2025 के लिए विस्तृत मेला क्षेत्र के  सेक्टर-19 में पीपा पुल नंबर-12 के पास मोरी मार्ग पर अखिल भारतीय धर्म संघ, श्रीकरपात्री धाम वाराणसी और गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर है। लगभग 5 हजार वर्गफीट में फैले इस शिविर के आधे हिस्से में श्रीकरपात्र धाम और शेष हिस्से में गीता प्रेस, गोरखपुर से जुड़े श्रद्धालु बड़ी संख्या में लगभग 300 कॉटेज में ठहरे हुए थे।

महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को लगी आग की लपटें 30 फीट ऊपर तक पहंचीं।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को लगी आग की लपटें 30 फीट ऊपर तक पहंचीं।

सायं 4  बजे के करीब यहां श्रीकरपात्र धाम के श्रद्धालु पवन त्रिपाठी के कॉटेज से धुआं उठने लगा। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, कॉटेज से लपटें उठने लगीं। शिविर में मौजूद लोगों ने देखा तो शोर मचाया और पानी लेकर दौड़े, लेकिन चंद मिनटों में ही आग की लपटों ने कई काॅटेज को चपेट में ले लिया। आग की ऊंची लपटों और धुएं के काले गुबार ने बड़े हिस्से को धुआं-धुआं कर दिया।

आग बढ़ते-बढ़ते करीब 100 वर्ग मीटर से ज्यादा क्षेत्र में फैल गई। हवा की गति सामान्य से तीन गुना तेज होने के चलते अन्य टेंट भी आग की चपेट में एक के बाद एक आते गए। आग की ऊंची लपटों के आगे भीड़ बेबस नजर आने लगी। इसके बाद 15 से अधिक फायरब्रिगेड की टीमों ने मशक्कत के बाद आग को काबू किया।

Video thumbnail
जयराम से बात कर फार्मेसी कॉउंसिल के कार्यकाल पूरे होने के बाद भी बने रहने पर देवेंद्र का बड़ा एलान
04:48
Video thumbnail
रांची: DC की अध्यक्षता में चौकीदार परीक्षा को लेकर बैठक, DD न्यूज का OTT प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च
03:08
Video thumbnail
आतंकी हमले की कहानी कश्मीरी पंडितों ने रो - रो कर बताई, दिल्ली में निकाला मार्च | Pahalgam Attack
10:53
Video thumbnail
सर्वदलीय बैठक में ओवैसी से लेकर राहुल तक मौजूद, कौन - कौन से हैं एजेंडे जानिये News 22Scope |
03:45
Video thumbnail
मुर्शिदाबाद मालदा को बांग्लादेश में मिलाने की बात करते फिर लिखा थैंक्यू पाकिस्तान, जानिए डिटेल....
05:42
Video thumbnail
JMM के सुप्रियो भट्टाचार्य ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
16:42
Video thumbnail
सुरक्षा में चूक को मुद्दा बनाते गृह मंत्री Amit Shah पर JMM का निशाना, क्या है मायने ....| 22Scope |
05:09
Video thumbnail
पहलगाम हमले पर अब कार्रवाई का इंतजार करते लोग किस कदर निकाल रहे गुस्सा देखिये
04:41
Video thumbnail
मंईयां सम्मान की अगली किश्त कब, जिन्हें नहीं मिले 7500 उन्हें बेसब्री से है सत्यापन सूची का इंतजार
06:11
Video thumbnail
डुमरी विधायक जयराम महतो के फोन के बाद देवेंद्र महतो ने मंत्री इरफान अंसारी को दी चेतावनी कहा.....
13:30