पटना: बिहार में करीब 43 वर्षों बाद आज से दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन शुरू हो गया है। सम्मेलन विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में शुरू हुआ है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि पीठासीन अधिकारी के सम्मेलन में शामिल होने पटना आये राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तबियत खराब हो गई। उन्हें तबियत बिगड़ने के बाद पटना के इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया है। उन्हें बिहार से बाहर ले जाने की तैयारी की जा रही है।
वासुदेव देवनानी राजधानी पटना में आयोजित पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में शामिल होने पटना आये थे। फ़िलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। बता दें कि आज पटना विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन शुरू हो गया है। लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यक्रम की शुरुआत की और सम्मेलन में आये सभी पीठासीन अधिकारी और अधिकारियों को संबोधित किया।
मामले में विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने बताया कि सुबह उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद तत्काल उन्हें इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि उन्हें गैस की दिक्कत थी स्थिति सामान्य है। वे अपने आप को अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं, उन्हें राजस्थान भेजने की तैयारी की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार वह राजधानी पटना के होटल ताज के पांचवें तल्ले पर स्थित एक कमरे थे जहां अचानक सोमवार की सुबह तबियत बिगड़ने लगी। उनकी तबियत बिगड़ने के बाद आनन फानन में उन्हें इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य होने पर डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया है। बताया जा रहा कि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष अब अपने घर जाना चाहते हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- NDA से नाराज मांझी स्वीकार करेंगे RJD का ऑफर? जदयू-भाजपा ने कहा…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
Rajasthan Rajasthan Rajasthan
Rajasthan
Highlights




































