Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

‍Breaking : महाकुंभ में Yogi कैबिनेट की बैठक शुरू

प्रयागराज । ‍Breaking : महाकुंभ  में Yogi कैबिनेट की बैठक शुरू। तीर्थराज के रूप में मशहूर प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी पर चल रहे महाकुंभ 2025 के मेला क्षेत्र में ही बुधवार को CM Yogi आदित्यनाथ की अध्यक्षता में दोपहर के समय प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुरू हुई है।

महाकुंभ मेला क्षेत्र में हो रही इस कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के विकास कार्यों से जुड़ी कई अहम योजनाओं पर मुहर लगनी हैं। इस बैठक में प्रदेश के 54 मंत्री शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं के अलावा पर्यटन क्षेत्र और रोजगाोन्मुख परियोजनाओं को इस बैठक में अंतिम रूप दिया जाना है।

बैठक के बाद CM Yogi अपनी कैबिनेट संग संगम में करेंगे स्नान

इस कैबिनेट की बैठक संपन्न होने के बाद बुृधवार दोपहर डेढ़ से 2 बजे के बीच संगम तट पर CM Yogi आदित्यनाथ अपने कैबिनेट के सभी सहयोगी मंत्रियों संग डुबकी लगाएंगे एवं महाकुंभ स्नान के भागी बनेंगे। योगी कैबिनेट के 54 में से अधिकांश मंत्री और 100 से अधिक आला-अफसर मंगलवार देर रात तक यहां पहुंच गए। त्रिवेणी संकुल में उनके ठहराने आदि की व्यवस्थाएं चलती रहीं।

महाकुंभ में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट की बैठक शुरू।
महाकुंभ में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट की बैठक शुरू।

CM Yogiके संगम जेटी तक जाकर स्नान करने के कारण इसे भी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। कैबिनेट बैठक के दौरान यहां मुख्य सचिव, सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव समेत दूसरे वरिष्ठ अफसर भी मौजूद हैं। इसे देखते हुए संबंधित विभागों के अध्यक्ष को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी मंत्रियों के साथ एक-एक मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe