रांची: पारडीह स्थित आयोन डिजिटल परीक्षा केंद्र में जेईई मेन परीक्षा के दौरान शुक्रवार को अचानक पुलिस की टीम पहुंची, जिससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त कर जांच शुरू की और परीक्षार्थियों को अपनी परीक्षा पर ध्यान देने की सलाह दी। इसके बाद, परीक्षा ड्यूटी पर तैनात टीसीएस कर्मी सिकंदर कुमार को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया।
सूत्रों के अनुसार, एडीएम को एक फोन कॉल आया जिसमें बताया गया कि परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र का फोटो खींचकर उसे वायरल किया जा रहा है। इस सूचना के बाद एसडीएम शताब्दी मजूमदार के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें प्रोवेशनरी आईपीएस ऋषभ त्रिपाठी, सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव और मानगो थाना की टीम शामिल थी।
पुलिस ने परीक्षा केंद्र पर छापेमारी की और सिकंदर कुमार के मोबाइल की जांच की। पूछताछ के दौरान कोई ठोस सबूत नहीं मिलने पर उसे छोड़ दिया गया। प्रारंभिक जांच में यह माना गया कि प्रश्न पत्र का फोटो वायरल नहीं हुआ। इसके बावजूद, परीक्षा बिना किसी रुकावट के सफलतापूर्वक संचालित हुई।