भव्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण पर झारखंड के प्रमुख मंदिरों से होगा सीधा प्रसारण

Ranchi– भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम के संयोजक बालमुकुंद सहाय ने बताया कि काशी विश्वनाथ का आधुनिकीकरण और सौंदर्यीकरण के बाद लोकार्पण के अवसर पर झारखंड के सभी जिलों और मंडलों के प्रमुख मंदिरों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

Kashi Vishwanath Temple Picture 1 22Scope News

रांची स्थित पिस्का मोड़ विश्वनाथ मंदिर में विधायक सीपी सिंह और विधायक नवीन जायसवाल, लोवर चुटिया शिव मंदिर में मेयर आशा लकड़ा, मिसिर गोंदा शिव मंदिर में विधायक समरी लाल कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रमुख देवालयों-शिवालयों में, साधु संत, महात्मा, जनप्रतिनिधि, श्रद्धालुगण भी पूजा करते हुए ऑनलाइन लोकार्पण से जुड़ेंगे. दिव्य काशी भव्य काशी का कार्यक्रम शिवालयों-देवालयों में सीधा प्रसारण किया जाएगा. इस अवसर पर मंदिरों में साधुसंत, महात्माओं को सम्मानित भी किया जाएगा.

बालमुकुंद सहाय ने कहा कि पौराणिक नगरी काशी विश्वनाथ धाम का सौन्द्रीयकरण का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं. देश के लिए भव्य काशी एक बड़ा तोहफा है. भारतीय संस्कृति के पुनर्जागरण में एक नया अध्याय जुड़ रहा है.  नरेंद्र मोदी भारतीय सभ्यता और संस्कृति के पुनरुत्थान के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं. भारत की महान पुरातन संस्कृति को दुनिया भर में पुनः प्रतिष्ठित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की महागाथा है दिव्य काशी भव्य काशी.

रिपोर्ट- मदन 

‘दिव्य काशी भव्य काशी’ को लेकर धनबाद में उत्साह की लहर

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img