Thursday, July 17, 2025

Related Posts

महिला HIL का फाइनल: पत्नी कल्पना के साथ मैच देखने पहुंचे हेमंत सोरेन

[iprd_ads count="2"]

रांची. दो सप्ताह से चल रहा महिला हॉकी इंडिया लीग (HIL) का आज फाइनल मैच हो रहा है। यह मुकाबला रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में ओडिशा वारियर्स और सूरमा हॉकी क्लब के बीच हो रहा है। इसे देखने के लिए पत्नी कल्पना सोरेन के साथ सीएम हेमंत सोरेन स्टेडियम पहुंचे हैं।

महिला HIL का फाइनल मुकाबला

महिला हॉकी इंडिया लीग के लीग चरण में तालिका में शीर्ष पर रही सूरमा ने छह मैचों में 13 अंक जीते, जबकि वारियर्स केवल दो अंक पीछे रही। 15 गोल के साथ सूरमा स्कोरिंग चार्ट में सबसे आगे है। पहली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तो सूरमा ने हिना बानो और सोनम के गोल की बदौलत 2-1 से जीत हासिल की थी।

दूसरे मुकाबले में वॉरियर्स ने शानदार वापसी की और एक करीबी मुकाबले में गोलरहित ड्रॉ के बाद शूटआउट में 2-0 की जीत हासिल की थी।