गणतंत्र दिवस के हाई अलर्ट के बीच दिल्ली में किशोरी का कत्ल कर लाश को सूटकेस में पैक कर लगाई आग

डिजिटल डेस्क : गणतंत्र दिवस के हाई अलर्ट के बीच दिल्ली में किशोरी का कत्ल कर लाश को सूटकेस में पैक कर लगाई आग। गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में जिस समय पुलिस और तमाम सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड में थीं, उसी समय कातिल ने सनसनीखेज तरीके एक 19 वर्षीया किशोरी का कत्ल कर दिया।

केवल इतना ही नहीं, किशोरी की हत्या के बाद उसकी लाश को एक सूटकेस में बाकायदा पैककर के उस सूटकेस को भी जला दिया गया। पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद से ही दिल्ली पुलिस सन्न है और पूरे मामले के रहस्य से पर्दा उठाने में जुट गई है।

समाचार लिखे जाने तक न तो मृतका के बारे में कोई जानकारी पुलिस को मिल पाई है और ना ही कातिल के बारे में कोई सुराग ही पुलिस के हाथ लगा है।

दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र की है घटना…

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पूर्व जिले के गाजीपुर थाना इलाके में रविवार तड़के कत्ल की यह वारदात हुई। बीते रविवार की सुबह करीब 4.10 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि खोड़ा रोड, केरल स्कूल से आंबेडकर चौक के पास एक जगह लड़की की लाश को जलाया गया है। चूंकि मामला लड़की से जुड़ा था, पुलिस में हड़कंप मच गया।

तुरंत ही पुलिस टीम वहां पर पहुंच गई। लेकिन जो देखा, वो उससे भी ज्यादा हैरत में डालने वाला था। लड़की का शव टुकड़ों में बड़े सूटकेस में था। उसके शव को सूटकेस समेत आग के हवाले करने के लिए कातिलों ने बाकायदा घासफूस डाला था।

पुलिस को लड़की का शव सूटकेस में कपड़ों समेत पूरी तरह जला हुआ मिला। सूटकेस के चारों तरफ अधजली फूस बिखरी हुई मिली। पुलिस को अंदेशा है कि लड़की की हत्या कहीं और करके यहां पर लाया गया। उसके बाद पहचान छिपाने के लिए आग के हवाले कर दिया गया।

सांकेतिक तस्वीर।
सांकेतिक तस्वीर।

पुलिस ने मोर्चरी में रखवाई  लाश, फॉरेंसिंक टीम भी ली मदद

इस बीच गाजीपुर थाने की पुलिस ने फारेंसिक टीम को बुलाया। क्राइम सीन से साक्ष्य के तौर पर जांच के लिए सैंपल इकठ्ठा किए। सूटकेस के साथ जले हुए लड़की के शव को मोर्चरी में कुछ दिनों के लिए रखवा दिया है, ताकि शव की शिनाख्त हो सके। गाजीपुर पुलिस ने 26 जनवरी की तड़के हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस ने शव को देखकर लड़की की उम्र लगभग 19 साल आंकी है।  शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों से मिसिंग कंप्लेंट और बॉर्डर से सटे गाजियाबाद, नोएडा की पुलिस से भी संपर्क किया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कत्ल और कातिल के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

पुलिस फिलहाल खाली हाथ, कातिलों का सुराग तलाशने को खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

पुलिस क्राइम सीन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से उन कातिलों का सुराग लगा रही है, जो इस सूटकेस को लेकर पहुंचे थे।  कई सुलगते सवाल न सिर्फ दिल्ली पुलिस को परेशान कर रहे हैं, बल्कि गाजीपुर में आसपास के लोग हैरान हैं। मृत किशोरी कौन थी? किसने कत्ल किया? किसने सूटकेस में उस लड़की की लाश को पैक करके आग के हवाले किया? इन सवालों के जवाब की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं।

दिल्ली में किशोरी के कत्ल की सांकेतिक तस्वीर।
दिल्ली में किशोरी के कत्ल की सांकेतिक तस्वीर।

अंदेशा है कि कातिलों ने एक ऐसे समय को चुना जब गाजीपुर थाने से लेकर जिला पुलिस गणतंत्र दिवस के व्यवस्था में व्यस्त थी। ऐसे में उन्होंने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस केस में सेक्सुअल असॉल्ट, ऑनर किलिंग या हत्या के दूसरे कारणों का खुलासा तभी हो सकेगा, जब पीएम रिपोर्ट, शव की पहचान और कातिल की गिरफ्तारी हो पाएगी।

फिलहाल पुलिस को अंदेशा है कि लड़की की हत्या कहीं और करके यहां पर लाया गया। उसके बाद पहचान छिपाने के लिए आग के हवाले कर दिया गया।

 

Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार के रैली से कर रहे देश संबोधित
00:00
Video thumbnail
मंत्री इरफान अंसारी पर क्यों बिफरे हजारीबाग MLA प्रदीप प्रसाद?मंत्री को ले ये क्या कह दिया?
06:59
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मधुबनी में PM मोदी का पहला संबोधन, हमले के बाद दिए सख्त संदेश
24:43
Video thumbnail
आतंकियों को ऐसी सजा देंगे जो उनकी कल्पना से भी.. बिहार की धरती से PM मोदी ने कर दिया एलान
03:49
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिल्ली में PAK उच्चायोग आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन, कहा - PAK को...
04:13
Video thumbnail
पहलगाम अटैक को लेकर गरजे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, कहा- "PM मोदी की शक्ति पर पूरे देश को भ...."
05:11
Video thumbnail
गमगीन माहौल में पहलगाम हमले में मारे गए अधिकारी का शव पहुंचा रांची,कौन कौन एयरपोर्ट पर रहे मौजूद
06:02
Video thumbnail
बिहार पहुंचे PM मोदी, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार मोदी की जनसभा में जानिए CM नीतीश ने क्या कहा
15:25
Video thumbnail
सहायक शिक्षक बहाली को लेकर CTET अभ्यर्थी ने किया बड़ा खुलासा | Jharkhand News | CTET NEWS |
06:14
Video thumbnail
सड़क हादसे में बाबा हेचरी फार्म के मैनेजर की मौत, फार्म के बाहर सड़क पर काम करने के दौरान हुआ हादसा
02:07