पटना: बीएसएससी ऑफिस के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर सैंकड़ों छात्रों ने हंगामा किया. वर्ष 2014 में बीएसएससी के 13,120 पदों पर बहाली प्रक्रिया में देर होने के कारण छात्रों का गुस्सा फूटा है. आक्रोशित छात्रों ने इस बीच बीएसएससी ऑफिस के गेट पर जमकर हंगामा किया. इस बीच स्थानीय विधायक सहित सिटी मजिसट्रेट शांति बहाली के उद्देश्य से स्थल पर पहुंचे. आक्रोशित छात्रों को शांत करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी.
अभ्यर्थियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 में बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न पदों पर नियुक्ति को लेकर विज्ञापन निकाला था. जिसकी प्रक्रिया अबतक पूरी नहीं हुई है. इस संबंध में छात्रों का कहना है कि वर्ष 2014 में निकली रिक्ति के संबंध में जो बातें विज्ञापन में उल्लिखित थी, उसी आधार पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति का काम किया जाए. उनका कहना है कि विज्ञापन में जिन प्रमाण-पत्रों का जिक्र था, वे उन प्रमाण-पत्रों को उपलब्ध कराने को तैयार हैं. लेकिन जिन प्रमाण-पत्रों का जिक्र विज्ञापन में नहीं किया गया था, उसे काउंसिलिंग के दौरान मांगे जाने पर अभ्यर्थी कैसे दिखा पाएंगे. इसके अलावा उनका आरोप है कि ये तमाम प्रमाण-पत्र अभी का न होकर वर्ष 2014 के पूर्व का होना चाहिए. जो कि अभ्यर्थियों के हित में नहीं है. अभ्यर्थी का कहना है कि आयोग ने इस बहाली को लेकर वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके आधार पर 14 दिसंबर से 24 दिसंबर तक काउंसिलिंग होना था. लेकिन आयोग ने कोर्ट के आदेश का हवाला देकर 14 दिसंबर के काउंसिलिंग की प्रक्रिया को तत्काल स्थगित कर दिया है. जिसे लेकर छात्र आंदोलनरत हैं.
आंदोलित छात्रों की मानें तो मुख्य रूप से उनकी तीन मांगें हैं. जिनमें से पहली मांग वर्ष 2014 के विज्ञापन के अनुसार आरक्षण का अनुपालन किया जाए, दूसरी मांग 14 दिसंबर को स्थगित किए गए काउंसिलिंग की तारीख आगे बढ़ाया जाए, तीसरा मामला अपडेटेड नॉन क्रिमी लेयर और जाति प्रमाण पत्र को आयोग माने.
बताते चलें कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने वर्ष 2014 में निकाली गयी नियुक्ति के संबंध में काउंसिलिंग की तारीख दी थी. आयोग ने रविवार को कहा था कि बिहार प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2014 की काउंसलिंग 14 दिसंबर से शुरू होने वाली थी, जिसे पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद स्थगित किया गया है. आयोग ने कहा कि काउंसलिंग की नयी तारीख की सूचना अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर नोटिस के जरिए दी जाएगी. आयोग ने 4 दिसंबर को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सफल पाए गए उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. काउंसलिंग 24 दिसंबर तक पटना के एएन कॉलेज में निर्धारित की गई थी. तब यह घोषणा की गई थी कि काउंसलिंग नवंबर में शुरू होगी.
रिपोर्ट- शक्ति

