Ranchi : नेपाल हाउस के श्रम एवं कौशल विकास विभाग में प्रेस वार्ता के दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए राजद के विधायक संजय यादव ने कहा कि प्रयाग राज महाकुंभ में भगदड़ के दौरान जिनकी मृत्यु हुई उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। झारखंड के मुख्यमंत्री से विनती करते हैं कि जो झारखंड के लोग कुंभ में गए थे और उनकी मृत्यु हुई उन्हें 5 लाख रुपए दें।
Ranchi : उत्तर प्रदेश सरकार मरने वालों के परिजनों को 1 करोड़ रुपया मुआवजा दे
उत्तर प्रदेश की सरकार से आग्रह करते हैं कि पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपया और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करें और भगदड़ की न्यायिक जांच हो। महाकुंभ में मची भगदड़ कहीं न कहीं सरकार की कुव्यवस्था का अंजाम है। श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि कुंभ में जिनकी मृत्यु हुई उनके परिवार के प्रति दुःख व्यक्त करता हूं।
राजद और इंडिया गठबंधन से आग्रह करता हूं कि कुंभ में जो झारखंड के दो लोगों की मृत्यु हुई है उनको उचित मुआवजा मिले। साथ ही मंत्री संजय प्रसाद ने कहा कि पीड़ित परिवार को राजद की तरफ से 51000 की राशि उनके घर जाकर शुक्रवार को 11 बजे प्रदान करेंगे। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कहीं न कहीं कुव्यवस्था के कारण ऐसी घटना घाटी है।
अमित कुमार झा की रिपोर्ट–