Dhanbad : वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने आज धनबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि आगामी बजट के मद्दे नजर बजट पूर्व राज्य के विभिन्न स्त्रोत से राजस्व की प्राप्ति में धनबाद पिछड़ रहा था इसलिए धनबाद आगमन हुआ है। भूराजस्व, ट्रांसपोर्ट, माइन्स, एक्साइज, उर्जा वभाग के संग की बैठक की। कतरास अंचल 87.62 करोड़ के 24.22 करोड़ लक्ष्य से पीछे है। 385 में 201 धनबाद अर्जित कर पाया है। अन्य अंचल भी अपने लक्ष्यों की प्राप्ति नहीं कर पाये हैं।
Highlights
Dhanbad : कोयला डिस्पैच में कमी के कारण 328 करोड़ रेवेन्यू कम मिला है
कोयले की डिस्पैच में कमी के कारण 328 करोड़ रेवेन्यू कम मिला है। सेल को 197 करोड़ का टारगेट था 208 करोड़ मिला। डीवीसी ने 33 करोड़ लक्ष्य से कम राजस्व दिया है। जब किसी फर्म को GST का लाइसेंस दिया जाता है तो उसका बैंक लिंक होता है। डिफोल्डर का बैंक खाता जब्त कर लिया जाता है।
GST लायसेंस देते समय यह जरूरी होगा कि जितना का कारोबार करेंगे उतना पैसा उनके खाते में जमा होना चाहिये। खदानों के अंदर ट्रांसपोर्टिंग में टेक्स चोरी की जांच करने का निर्देश दिया गया है। 16 हजार करोड़ की राशि हर वर्ष खर्च होनी है मइयां सम्मान योजना के तहत, सरकार के पास इस योजना के लिए फंड की कोई कमी नही है।
बगैर बैंक गारंटी नहीं मिलेगी जीएसटी लायसेंस
जीएसटी चोरी एवं सेल कम्पनियों पर लगाम लगाने को लेकर मंत्री ने कहा कि अब नियम और कड़ा होगा। बगैर बैंक गारंटी नहीं मिलेगी जीएसटी लायसेंस। झारखंड के हिस्से की बकाया रॉयल्टी का वित्त मंत्री ने विवरण देते हुए कहा कि वाश कोल रॉयल्टी में 2900 करोड़ बाकी है।
इसके साथ ही कॉमन कोल में 32 हजार करोड़, भूमि मुआवजा में 41141 करोड़ बकाया है। ब्याज 60 हजार करोड़ बकाया है। इसी को लेकर 23 सिम्बर 2024 को सीएम ने केंद्र को चिट्ठी लिखी है और बकाये राशि की मांग की थी।