पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ अपनी कार्रवाई और सादगी के लिए राज्य में काफी मशहूर हैं। एक बार फिर शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ ने अपनी कार्रवाई से सबको चौंका दिया। वे राजधानी पटना से अचानक ही नालंदा और नवादा के लिए प्रस्थान कर गए।
इस दौरान उन्होंने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिससे अधिकारियों में हड़कंप मची रही। नवादा पहुंचने के बाद एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ को जानकारी मिली कि कुछ बच्चे स्कूल न जा कर ईंट भट्ठे पर काम कर रहे हैं जिसके बाद वे ईंट भट्ठे पर पहुंच गए और बच्चों से मुलाकात की।
एसीएस ने बच्चों से स्कूल नहीं जाने का कारण पूछा तो बच्चे चुप हो गए और कुछ भी जवाब नहीं पाए। बाद में उन्होंने बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया साथ ही अधिकारियों को जल्द ही कार्रवाई करते हुए इन बच्चों का दाखिला स्कूल में करवाने और नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Budget में बिहार को क्या होगा फायदा? CM ने 32 पन्नों में रखी थी मांग
School School