पटना : बिहार में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन पर जमकर हमला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर आरोपों की झंडी लगा दी है। तेजस्वी ने लिखा है कि बिहार में गुंडों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि एक दलित वर्ग के सांसद पर लाठी-डंडों और पत्थरों से जानलेवा हमला कर उनका सिर फोड़ दिया गया।
तेजस्वी यादव ने आगे लिखा है कि जातिवादी मीडिया और कथित जंगलराज अलापने वाले शास्त्रियों के शास्त्रों में इसे जंगलराज नहीं कहा जाएगा। क्योंकि अपराध भी अपराध करने वालों की सामाजिक पृष्ठभूमि देख कर ही तय होता है।इन्द्रियातीत सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में अब सांसद पर हमला भी एक सामान्य घटना हो गई। बिहार के सीएम बेसुध और अचेत अवस्था में है। उन्हें प्रशासन, विधि व्यवस्था, न्याय और लोकलाज का अब कोई बोध ही नहीं रहा।प्रतिदिन बिहार में सैकड़ों राउंड गोलियां चल रही है। हत्याएं हो रही है लेकिन किसी को कोई सरोकार, जिम्मेवारी और जवाबदेही तय नहीं। तीन-चार लोग मिलकर केवल नीतीश कुमार की देह को आगे कर शासन-प्रशासन व जनतंत्र का मखौल उड़ा सिर्फ़ बिहार को लूटने में लगे है।
यह भी पढ़े : सासाराम सांसद पर बदमाशों ने किया हमला, आधा दर्जन लोग घायल
यह भी देखें :