Bihar Jharkhand News | Live TV

महाकुंभ में बसंत पंचमी पर उमड़े श्रद्धालुओं के लिए चल रहीं 20 स्पेशल ट्रेनें और यूपी रोडवेज की 8200 बसें

प्रयागराज / लखनऊ : महाकुंभ में बसंत पंचमी पर उमड़े श्रद्धालुओं के लिए चल रहीं 20 स्पेशल ट्रेनें और यूपी रोडवेज की 8200 बसें। महाकुंभ में ब़संत पंचमी पर रविवार और सोमवार को संगम स्नान के लिए देश-विदेश से प्रयागराज पहुंच रहे और फिर वहां से वाराणसी और अयोध्या को जा रहे श्रद्धालुओं – तीर्थयात्रियों की भीड़ की फ्रीक्वेंट रखने की रणनीति पर काम करते हुए 20 स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही है।

साथ ही यूपी रोडवेज की ओर से 8200 बसें संचालित की जा रही है। बसंत पंचमी का पर्व आज रविवार को है, जबकि तिथि के अनुसार इसका अमृत स्नान सोमवार को तड़के होगा। आज से लेकर कल तक दोनों दिन यह पवित्र स्नान चलेगा।

मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ के बाद यह पहला अमृत स्नान है। प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। बसंत पंचमी के अवसर पर 4 से 5 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान है।

कमांड सेंटर से भीड़ की फ्रीक्वेंसी पर निगरानी जारी…

महाकुंभ में बसंत पंचमी पर अमृत स्नान को लेकर रेलवे व रोडवेज ने 2 व 3 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्घालुओं की सुविधा मुहैया कराने पर काम जारी है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल 20 कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसी क्रम में रेलवे अफसर प्रयागराज में बने कमांड सेंटर से वाराणसी व अयोध्या में भी नजर रखे हुए हैं।

महाकुंभ के मद्देनजर संगम स्नान वाले प्रयागराज के अलावा वाराणसी और अयोध्या बीच श्रद्धालुओं-तीर्थयात्रियों के भीड़ के फ्रीक्वेंट मूवमेंट को बनाए रखने पर काम हो रहा है ताकि कहीं भी जुटान या ठहराव होने से पैनिक वाली स्थिति ना बने। इससे भीड़ प्रबंधन में मदद मिल रही है। हर जगह पर एक इंचार्ज तैनात किया गया है।

यात्रियों को स्टेशन परिसर के बाहर से अंदर आने, सर्कुलेटिंग एरिया में पहुंचने, एफओबी, प्लेटफॉर्मों आदि पर नजरें रखी जा रही हैं। इसके अलावा सुरक्षा के लिए जीआरपी-आरपीएफ, बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं।

बसंत पंचमी स्नान के मद्देनजर रूट प्लान जारी किया गया है। श्रद्धालु काली सड़क के रास्ते मेला क्षेत्र में दाखिल होंगे और त्रिवेणी मार्ग से एग्जिट करेंगे। सुरक्षाकर्मी दोनों ही पॉइंट पर अलर्ट मोड में रहेंगे। भीड़ नियंत्रण के लिए भी खास तैयारी की गई है। यह भी सुनिश्चित किया गया है कि श्रद्धालु सभी 44 घाट पर स्नान करें ना कि केवल संगम पर ही भीड़ अधिक हो।

एसएसपी राजेश द्विवेदी ने कहा – ‘सभी श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि पवित्र स्नान के बाद घाट से दूर हटते जाएं। बसंत पंचमी तिथि रविवार से शुरू होकर सोमवार पूरा दिनभर रहेगी। दोनों ही दिन श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे’।

संगम क्षेत्र त्रिवेणी का विहंगम दृश्य।
संगम क्षेत्र त्रिवेणी का विहंगम दृश्य।

सुबह 10 बजे तक 72.36 लाख ने संगम में लगाई पावन डुबकी…

महाकुंभ में बसंत पंचमी पर हिलोरें ले रही सनातनी आस्था गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी पर देखते ही बन रही है। बीते शनिवार से ही देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का रेला तमाम बतकहियों एवं अफवाहों को धता बताते हुए निरंतर संगम क्षेत्र पहुंच रहा है और पावन डुबकी लगाने के बाद के आगे के गंतव्य को रवाना हो रहा है।

बसंत पंचमी पर आज रविवार को सुबह 10 बजे तक 72.36 लाख श्रद्धालुओं ने संगम त्रिवेणी में आस्था एवं श्रद्धा की पावन डुबकी लगा ली है। इसी के साथ पौष पूर्णिमा से शुरू हुए महाकुंभ 2025 के पावन महोत्सव में बसंत पंचमी की सुबह 10 बजे तक संगम  त्रिवेणी में कुल 34.33 करोड़ 36 लाख श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों ने पावन डुबकी लगा ली है।

आंकड़े की पुष्टि यूपी सरकार और महाकुंभ मेला प्रबंधन की ओर से की गई है। साथ ही बताया गया कि बसंत पंचमी पर रविवार सुबह 10 बजे तक संगम त्रिवेणी के महाकुंभ मेला क्षेत्र में नए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं – तीर्थयात्रियों की संख्या 62.36 लाख से अधिक हो चुकी है।

महाकुंभ मेला क्षेत्र में सीएम योगी
महाकुंभ मेला क्षेत्र में सीएम योगी

3 से 5 करोड़ तक श्रद्धालुओं अमृत स्नान की चाकचौबंद व्यवस्था

महाकुंभ 2025 में बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए CM Yogi आदित्यनाथ की अगुवाई में चाकचौबंद व्यवस्था को क्रियान्वित कर दिया गया है। आने वाले हर श्रद्धालु के सुगम संगम स्नान पर पूरे तंत्र एवं व्यवस्था का फोकस बनाया गया है। बसंत पंचमी के मौके पर अमृत स्नान के लोगों की भीड़ ने पहुंचना शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु अमृत स्नान के मौके पर प्रयागराज पहुंच रहे हैं।

देशभर में आज बड़ी ही धूमधाम से बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है। बसंत पंचमी की तिथि की शुरुआत 2 फरवरी को सुबह 9 बजकर 14 मिनट पर हो चुकी है। वहीं तिथि का समापन 3 फरवरी को सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर होना है। बसंत पंचमी का पर्व आज यानी 2 फरवरी को मनाया जा रहा है। हालांकि, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाकुंभ का अमृत स्नान ब्रह्म मुहूर्त में किया जाता है।

महाकुंभ में बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
महाकुंभ में बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

इसलिए महाकुंभ में बसंत पंचमी का अमृत स्नान 3 फरवरी की सुबह होना है। बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अनुमान है कि बसंत पंचमी के मौके पर महाकुंभ में देश-दुनिया से आने वाले करीब 3 करोड़ श्रद्धालु अमृत स्नान करेंगे। बीते मौनी अमावस्या के मौके पर हुई भगदड़ से सबक लेते हुए प्रशासन ने यातायात, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था को बेहतर करते हुए नई कार्ययोजना को अमल में लाया है।

प्रयागराज मेला प्राधिकरण के आईसीसीसी सभागार में बसंत पंचमी के अमृत स्नान की तैयारियों को चाकचौबंद करने के क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि – ‘3 फरवरी को बसंत पंचमी के अमृत स्नान को जीरो इंसिडेण्ट बनाने के लिए सभी अधिकारी कार्य करें। देश और दुनिया महाकुम्भ की व्यवस्थाओं और इसकी भव्यता की सराहना कर रही है। आमजन भी प्रदेश सरकार और मेला प्रशासन की प्रशंसा कर रहा है।

…बसंत पंचमी के अमृत स्नान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कुशल अधिकारियों की तैनाती की जाए, जिनकी व्यवस्था को बेहतर बनाने में रुचि हो। अधिकारी में ड्यूटी का जज्बा होना चाहिए। इसी जज्बे के लिए पुलिस कर्मियों की लगातार एक महीने ट्रेनिंग कराई गई थी। महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए।

…हर कोई संगम में स्नान करना चाहता है। यह लोगों की आस्था है और हमें उसका सम्मान करना चाहिए। लेकिन हर किसी को संगम नोज पर नहीं भेजा जा सकता। खासतौर पर प्रमुख स्नान पर्वों में, जब पूरे देश और दुनिया से लोग यहां पर आ रहे हैं। ऐसे में वैकल्पिक रूप से ऐरावत घाट का नाम संगम नम्बर-2 किया जा सकता है, क्योंकि वह भी संगम का ही क्षेत्र है’।

Related Articles

Video thumbnail
सियासी दलों की मुफ्त रेवड़ियों पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर शुरू हुई सियासत
04:47
Video thumbnail
झारखंड की दिनभर की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। Top News। (13-02-2025)
11:10
Video thumbnail
ग्रामीण अर्थव्यवस्था और झारखंड जैसे राज्यों के लिए बजट को अहम बताते प्रदीप वर्मा ने PM का जताया आभार
04:19
Video thumbnail
जैक बोर्ड ने जारी की सूचना, जानिये अब अगली किस तिथि को होंगी परीक्षा
04:50
Video thumbnail
JPSC चेयरमैन को लेकर सरकार के मौन से हताश निराश अभ्यर्थियों ने ये क्या किया
05:05
Video thumbnail
अदालत के आदेश पर सैकड़ों युवाओं की गयी नौकरी, बीती उम्र, अब जायें तो जायें कहां
20:30
Video thumbnail
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर भारी वाहनों का प्रवेश बंद, कैसे किस रुट पर क्या है प्लान, जानिये
03:48
Video thumbnail
अमित यादव पर बंगाली समुदाय पर आपत्तिजनक बयान देने का आरोप, वि.अध्यक्ष से बांग्ला भाषी ने की मुलाकात
03:24
Video thumbnail
BJP ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, एकलव्य प्रशिक्षण योजन को लेकर तंज कसते हुए कहा...
04:12
Video thumbnail
महाकुंभ के लिए प्रेमी के साथ निकली गुमला की बेटी के साथ ऐसा क्या किया की प्रेमी को जाना पड़ गया जेल!
04:09
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -