रांची: गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के एक और संदिग्ध मरीज को शनिवार को रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया। कोडरमा के इस मरीज का पहले रानी अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन आर्थिक तंगी और आयुष्मान कार्ड न होने के कारण उपचार में कठिनाई आ रही थी।
मरीज ने किसी तरह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह से संपर्क किया, जिसके बाद रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार के निर्देश पर उसे निजी अस्पताल से रिम्स स्थानांतरित कराया गया। मरीज को शिशु रोग विभाग में भर्ती किया गया है और वर्तमान में उसे हाई फ्लो नेजल ऑक्सीजन पर रखा गया है।
शिशु रोग विभाग में डॉ. सुनंदा झा की देखरेख में मरीज का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि मरीज की हाल ही में महाराष्ट्र की ट्रैवल हिस्ट्री रही है। चिकित्सक मरीज की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।