पटना: शनिवार को राजधानी पटना में स्थित पटना विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने की। इस दौरान बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो गिरीश कुमार चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में विश्वविद्यालय का बजट भी प्रस्तुत किया गया जो कि घाटे का बजट था। बजट करीब 466.96 करोड़ रूपये घाटे का था जो सीनेट की बैठक में प्रस्तुत किया गया। बजता के अनुसुअर विश्वविद्यालय की कुल आय 39.94 करोड़ रूपये रही जबकि व्यय करीब 506.90 करोड़।
बजट के दौरान पटना विश्वविद्यालय में चल रहे विकास कार्यों और उसमें होने वाले खर्चों का भी ब्यौरा दिया गया। बैठक के दौरान विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव पर भी सहमति बनी और कुलपति ने मार्च के अंत तक चुनाव करवाने की बात कही। छात्रसंघ चुनाव को लेकर जल्द ही तारीखों की घोषणा की जाएगी। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में पहले परीक्षा आयोजित की जाएगी और उसके बाद फिर छात्रसंघ का चुनाव कराया जायेगा।
सीनेट की बैठक में प्रो शशांक भूषण लाल ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया। बैठक में प्रश्नकाल के दौरान प्रो अमिताभ कश्यप ने अकादमिक और बजट सीनेट अलग करने की मांग की साथ ही उन्होंने एआई की पढाई शुरू करने की भी मांग रखी। साथ ही प्रो सईद आलम ने विश्वविद्यालय में आर्कियोलोजिकल म्युजियोलॉजी और बुद्धिज्म स्टडीज कोर्स शुरू करने की भी मांग की।
सीनेट की बैठक में सदस्यों ने कई शिकायतें भी रखीं जिसमें बीएन कॉलेज के प्राचार्य ने पिछले डेट से प्रमोशन मिलने की बात रखते हुए कहा कि बैकडेट से प्रमोशन तो मिल जाता है लेकिन उससे करियर में लाभ नहीं मिल पाता है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- पहचान के लिए News देना होगा न कि सनसनी, WJAI के ‘संवाद से समाधान’ कार्यक्रम में IPRD के संयुक्त निदेशक ने…
Patna University Patna University Patna University
Patna University</span