पटना : बिहार के 12 जिलों में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आज यानी तीन फरवरी तक के लिए घना कुहासा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार शामिल है। बिहार में धीरे-धीरे ठंड के तेवर नर्म पड़ रहे हैं। दिन में तेज धूप भी निकल रही है। जिससे दोपहर में गर्मी का एहसास हो रहा है। हालांकि अभी सुबह-शाम अच्छी खासी ठंड पड़ रही है। बिहार में पिछले पांच सालों में इस साल जनवरी का माह सबसे गर्म रहा।
आपको बता दें कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान पिछले चार सालों की तुलना में एक-दो डिग्री अधिक रहा। इस वजह से शीतलहर और कोल्ड डे के दिन भी कम रहे। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक फरवरी में प्रदेश का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। साथ ही बारिश भी सामान्य से कम होने के आसार है। जिससे लोगों को फरवरी में ही गर्मी का एहसास लगेगा।
यह भी पढ़े : मौसम विभाग का अलर्ट जारी, बिहार के 5 जिलों भारी बारिश की चेतावनी
यह भी देखें :