आरा : मैजिक गाड़ी पलटी – भोजपुर जिले के सकड्डी-नासरीगंज हाइवे पर चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के समीप सोमवार की दोहपर तेज रफ्तार से मेला में जा रहे अनियंत्रित होकर मैजिक गाड़ी पलट गई। इस भीषण हादसे में बच्चें, बूढ़े और महिलाएं समेत करीब 35 से 40 लोग जख्मी हो गए। इसके बाद सभी जख्मियों स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज कराया जा रहा है।
मैजिक गाड़ी पलटी :
सभी जख्मी गीधा थाना क्षेत्र के खेसरहिया गांव के रहने वाले है। जिनमें चालक बीरेंद्र कुमार (23), कौशल्या देवी(40), लक्ष्मीना देवी (45), पूर्णिमा देवी (35), अंशु कुमार (13), एतवारो देवी (63),आरती कुमारी (17), अंकित कुमार (14), प्रिया कुमारी (15), अनुज कुमार (14), रंजू कुमारी (18), डिंपल कुमारी (3), संगीता कुमारी (17), कांति देवी (35), संतोष कुमार (6), आरती देवी (40), खुशी कुमारी (7), प्रियंका कुमारी (15), बिंदु कुमारी (12), लीला देवी (35) एवं हरेंद्र कुमार (35) समेत अन्य लोग शामिल थे।
मैजिक गाड़ी पलटी :
इधर, जख्मी एतवारों देवी ने बताया कि सरस्वती पूजा के अवसर पर एक ही गांव के बच्चों समेत 40 लोग संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकौल गांव में हो रहे थे, ब्रह्म बाबा के मेला में घूमने जा रहे थे। तभी सलमेपुर गांव के समीप अचानक गाड़ी पलट गई, किसी को कुछ समझ में नहीं की हादसा कैसे हो गया।
इसके बाद ग्रामीणों की मदद से हम सभी लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं जख्मी पूर्णिमा देवी ने बताया कि अपने बच्चों के साथ मैजिक गाड़ी से मेला में घूमने एवं ब्रह्मबाबा की पूजा करने के लिए जा रहे थे। गाड़ी काफी स्पीड में थी। इस घटना में मेरे बेटे को और मुझे काफी गंभीर चोटे आई है।
यह भी देखें :
मैजिक गाड़ी पलटी :
हादसे में जख्मी ड्राइवर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि एक ही गांव के रहने वाले सभी लोगों को तीर्थ कॉल मेला घूमने के लिए लेकर जा रहे थे। तभी अचानक मोड़ पर गाड़ी बेकाबू हो गई और कंट्रोल करते-करते में पलट गई। गाड़ी पर करीब 40 लोग सवार थे। वहीं ऑन ड्यूटी चिकित्सक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि इस हादसे में लगभग सभी लोगों को चोट आई है। जिसमें एक दर्जन के करीब लोगों के हाथ, फ्रैक्चर और सिर में चोट है। सभी लोगों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। इसके साथ जिनका हाथ पैर और सर में चोट है उनका एक शरीर और सीटी स्कैन कराया जा रहा है। सभी जख्मियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
यह भी पढ़े : कुंभ स्नान कर लौट रहे यात्री वाहन खंबे से टकराई, 14 घायल, 5 की हालत गंभीर
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट