कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पारामेडिकल साइंसेज, समस्तीपुर में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31.03.2025
Krishna Institute of Nursing
समस्तीपुर: समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया में स्थापित राज्य के प्रसिद्ध पारामेडिकल, नर्सिंग एवं फार्मेसी कोर्स में प्रशिक्षण देने वाली संस्थान कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पारामेडिकल साइंसेज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं ने बसंत पंचमी के अवसर पर ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ की। श्रद्धा भाव से माँ सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना के साथ पूजा अनुष्ठान सुबह 11ः00 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ।
इसके बाद संस्थान के छात्र-छात्राओं ने शिक्षा की देवी माँ सरस्वती का आशीर्वाद लिया और भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संस्थान के अध्यक्ष एस के मंडल ने बताया कि इस संस्थान में नामांकन के लिए प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। सत्र 2025 में नामांकन लेने हेतु प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम का तिथि घोषित कर दी गयी है।
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है जबकि एडमिट कार्ड 23 अप्रैल 2025 को जारी की जाएगी और प्रवेश परीक्षा 27 अप्रैल 2025 को होगी। परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि 13 मई 2025 एवं दस्तावेज सत्यापन और लामांकन हेतु साक्षात्कार 19 मई 2025 से प्रारंभ होगा।
इस प्रवेश परीक्षा में समिल्लित छात्र-छात्राओं के रिजल्ट प्रकाशन के बाद मेधासूची के आधार पर संस्थान में नामांकन होगा। यहाँ संचालित सभी कोर्स जैसे कि बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम, बी फार्म, डी फार्म, बैचलर ऑफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी, डीएमएलटी, ओटी अस्सिटेंट एवं ड्रेसर कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को संस्थान का पूरा ट्यूशन फीस में छूट दी जाएगी एवं द्वितीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को आधी ट्यूशन फीस की छूट दी जाएगी।
इस राष्ट्रीय स्कॉलरशिप प्रवेश परीक्षा-2025 में मैट्रिक या इंटर पास विधार्थी अपना भाग्य आजमा सकते है। परीक्षा में समिल्लित होने के लिए आवेदन फॉर्म हमारे वेबसाइट पर ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते है। प्रवेश परीक्षा का शुल्क 200 रूपये रखा गया है। विशेष जानकरी के लिए 0612-2283169, 9771347996, 9341072401 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- BPSC अध्यक्ष की नियुक्ति नियमों के विरुद्ध? सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को…
Krishna Institute of Nursing Krishna Institute of Nursing Krishna Institute of Nursing Krishna Institute of Nursing
Krishna Institute of Nursing