प्रयागराज : महाकुंभ में बसंत पंचमी पर संगम में सायं 6 बजे तक 2.33 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान। महाकुंभ 2025 में तीसरे अमृत स्नान के लिए बसंत पंचमी पर सोमवार की सुबह से ही शुरू अखाड़ों के साधु-संतों के साथ ही आम श्रद्धालुओं का गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी में पावन डुबकी लगाने का क्रम दिन ढलने के बाद शाम को भी जारी है।
सायं 6 बजे तक संगम क्षेत्र में त्रिवेणी की लहरों का आनंद लेते हुए 2.33 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं – तीर्थयात्रियों ने अमृत स्नान के क्रम में डुबकी लगाई। इस आंकड़े की पुष्टि मेला प्रबंधन और यूपी सरकार की ओर से की गई है।
महाकुंभ 2025 में अब तक 37.3 करोड़ ने लगाई डुबकी…
बसंत पंचमी पर सोमवार सुबह 10 बजे तक अमृत स्नान के क्रम में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी में पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं- तीर्थयात्रियों की संख्या 81.24 लाख के पार पहुंच गई थी। मेला क्षेत्र में पहले से ही 10 लाख कल्पवासियों का संगमतट पर रेती में प्रवास जारी है।
इसका ब्योरा लगातार मेला प्रबंधन और यूपी सरकार की ओर से अपडेट किया जा रहा है। पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी में लखनऊ में अपने आवास पर बने वॉर रूम से CM Yogi आदित्यनाथ डटे हुए थे। इसी क्रम में बसंत पंचमी के सायं 6 बजे तक संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का अपडेट ब्योरा जारी किया गया है।
इसके मुताबिक, बीते पौष पूर्णिमा को शुरू महाकुंभ 2025 में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी में पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं- तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 37.30 करोड़ से अधिक हो चुकी है। अकेले सोमवार को बसंत पंचमी के मौके पर महाकुंभ 2025 के तीसरे अमृत स्नान में भाग लेने को 2.23 करोड़ नए श्रद्धालु – तीर्थयात्री संगम क्षेत्र पधार चुके थे।
भोर से ही वॉर रूम से अमृत स्नान की निगरानी में डटे रहे CM Yogi…
CM Yogi आदित्यनाथ ने वसंत पंचमी के पावन अवसर पर अमृत स्नान की व्यवस्था की निगरानी के लिए साढ़े तीन बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में बैठक की। उन्होंने डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ लगातार अपडेट प्राप्त किए और आवश्यक निर्देश दिए।
CM Yogi ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्नान स्थल पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें और श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम पूरे करें। साथ ही, CM Yogi ने आस्था के इस महान पर्व पर प्रशासन की तत्परता को बढ़ाने का आह्वान किया। CM Yogi ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया, ताकि हजारों श्रद्धालुओं को बिना किसी समस्या के संगम में स्नान का लाभ मिल सके।
प्रथम अखाड़े का अमृत स्नान सकुशल संपन्न होते ही संगम क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा पूज्य संतों और श्रद्धालुओं पे की गई। इसके बाद CM Yogi आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी पर संगम में तीसरे अमृत स्नान के लिए साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं के लिए बधाई संदेश दिया।
अपने बधाई संदेश में CM Yogi ने कहा कि – ‘पावन पर्व ‘बसंत पंचमी’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! …ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती सभी को अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित करें, सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें, माँ वीणावादिनी से यही प्रार्थना है।
…महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की दिव्य धाराओं में पवित्र अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई! …भगवान तीर्थराज सभी के मनोरथ पूर्ण करें, हमारे चिंतन एवं चेतना को सशक्त करें, विश्व का कल्याण करें, यही कामना है’।
श्रद्धालुओं के फ्रीक्वेंट मूवमेंट के निरंतर भ्रमणशील रही पुलिस-प्रशासनिक टीमें…
बसंत पंचमी पर महाकुंभ 2025 में तैनात पुलिस-प्रशासनिक टीमें पूरे समय मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं-तीर्थयात्रियों के फ्रीक्वेंट मूवमेंट को निरंतर बनाए रखने को खुद भी पूरे समय भ्रमणशील बनी रहीं। बसंत पंचमी स्नान पर्व के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त प्रयागराज एवं मंडलायुक्त प्रयागराज द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का भ्रमण कर श्रद्धालुओं की भीड़ एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
निरीक्षण की शुरुआत एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (ICCC) से की गई, जहां से मेला क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखी गई। इसके बाद उन्होंने मेला क्षेत्र के प्रत्येक संवेदनशील स्थान का भौतिक निरीक्षण किया। पुलिस आयुक्त ने मेला क्षेत्र व त्रिवेणी मार्ग का भ्रमण-निरीक्षण किया।
जहां उन्होंने श्रद्धालुओं से संवाद कर उनकी सुविधाओं का आकलन किया तत्पश्चात संगम नोज़ पहुँचकर पूरे क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया तथा ड्यूटीरत अधिकारियों-कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद पांटून पुल, अखाड़ा मार्ग एवं मेला क्षेत्र में लगाए गए सभी बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहते हुए अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने तथा श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए।