पटना: इंपीरियल कॉलेज ऑफ बिजनेस एंड साइंस, शाहपुर पटना के तत्वावधान में एक ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय था फाइनेंशियल एजुकेशन, अ लाइफ स्किल अंडर एनइपी 2020। सेमिनार को इंपीरियल कॉलेज ऑफ बिजनेस एंड साइस, शाहपुर के शिक्षक शशिभूषण ठाकुर ने महाविद्यालय के परिचय से प्रारंभ किया। डॉक्टर तुषार आर्या ने सेमिनार के मुख्य वक्ता सूर्यकांत शर्मा का परिचय सभी प्रतिभागियों से कराया।
मुख्य वक्ता ने अपनी सरल भाषा और छोटे छोटे उदाहरण से इस जटिल विषय को सभी प्रतिभागियों के लिए बहुत ही आसान बना दिया। सेमिनार में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने इस सेमिनार को खूब पसंद किया। सबने इस तरह के सेमिनार के आयोजन की प्रशंसा की और भविष्य में इनके नियमित आयोजन होने की आवश्यकता पर जोर दिया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Education से एक भी बच्चा वंचित न रहे, ACS ने डीएम को पत्र लिख कहा ‘ईंट भट्ठों समेत..’
Imperial College of Business and Science Imperial College of Business and Science
Imperial College of Business and Science</span