Thursday, August 14, 2025

Related Posts

भागलपुर में नहीं थम रहा बम मिलने का सिलसिला, धान के खेत से दो जिंदा बम बरामद

भागलपुर : भागलपुर में एक के बाद एक हुए तीन बम धमाकों ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है. इसी बीच जगदीशपुर इलाके से एक बार फिर दो जिंदा बम मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. मामले में दो लोगोंको पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ा है. मामला जगदीशपुर थाना इलाके के सैदपुर बहियार का है.

बताया जा रहा है कि, धान के खेत में बम रखा था. घटनाक्रम में पकड़े गए व्यक्ति का कहना है कि, उन्हें सैदपुर के कुछ शरारती लोगों ने कहा कि खेत मे बम है, उसे दूसरी जगहों पर रख दो. वह व्यक्ति जब देसी बम को हटाने लगा तो उसी क्रम में स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और जगदीशपुर पुलिस को सूचित किया. जगदीशपुर थाने की पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

पूरे घटना क्रम की जांच में पुलिस जुट गई है. इलाका बालू माफिया का है और बीते दिनों इलाके में कई बार बमबाजी की घटना भी हुई है. ऐसे में लोगों के बीच दहशत है. वहीं पुलिस भी पूरे मामले को लेकर काफी सतर्कता बरत रही है. बता दें कि भागलपुर में पिछले 4 दिनों में बम विस्फोट और बम मिलने की यह तीसरी घटना है. बम विस्फोट में पिछले 4 दिनों में एक मासूम सहित 2 लोगों की जान भी जा चुकी है.

रिपोर्ट : रोबिन

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe