Bihar में बड़े पैमाने पर की जाएगी बहाली, सीएम नीतीश ने कहा….

Bihar : 6,837 नवनियुक्त कनीय अभियंताओं एवं अनुदेशकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्रीं

पटना: Bihar के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को 6,837 नवनियुक्त कनीय अभियंताओं एवं अनुदेशकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में आयोजित इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रुप से नवनियुक्त 10 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के माध्यम से आज विभिन्न विभागों के अंतर्गत नवनियुक्त 6,341 कनीय अभियंताओं एवं श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत 496 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया।नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा चयनित 6,837 नवनियुक्त कनीय अभियंताओं एवं अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है।

Bihar में बहाली :

नवनियुक्त 6,341 कनीय अभियंताओं में जल संसाधन विभाग के द्वारा नवचयनित 2,338 अभ्यर्थियों, योजना एवं विकास विभाग अंतर्गत नवचयनित 1273 अभ्यर्थियों, ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत नवचयनित 759 अभ्यर्थियों, पथ निर्माण विभाग के द्वारा नवचयनित 530 अभ्यर्थियों लघु जल संसाधन विभाग अंतर्गत नवचयनित 484 अभ्यर्थियों, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग अंतर्गत नवचयनित 478 अभ्यर्थियों, भवन निर्माण विभाग अंतर्गत नवचयनित 430 अभ्यर्थियों तथा नगर विकास एवं आवास विभाग के माध्यम से नवचयनित 49 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है।

मैं उन सभी विभागों को धन्यवाद देता हूं, जिनके द्वारा आप सभी अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुनः हम बिहार के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं और वहां की समस्याओं और जरूरतों से अवगत हो रहे हैं। हमलोगों को जिन समस्याओं या जरूरतों की जानकारी मिल रही है उनका यथाशीघ्र निराकरण किया जाएगा। बड़े पैमाने पर बहाली भी की जाएगी। इसके लिए विभागों में रिक्त पड़े पदों को चिन्हित किया जा रहा है।

Bihar में बहाली
Bihar में बहाली

वर्ष 2005 के पहले Bihar की स्थिति काफी दयनीय थी जिससे आप सभी भंलीभांति अवगत हैं। हमलोग प्रारंभ से ही बिहार को आगे बढ़ाने में लगे लग हुए हुए हैं। केंद्र सरकार का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। मैं आप सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों से यही अपेक्षा करूंगा कि आप अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करेंगे। मैं एक बार फिर से आप सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने स्वागत संबोधन किया जबकि श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, उर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज,

पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित संबंधित विभागों के सचिव/ वरीय अधिकारी एवं नवचयनित अभ्यर्थी उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Bihar Politics: सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाले युवराज को जनता नहीं करेगी स्वीकार, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा…

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Related Articles

Video thumbnail
चतरा में DC रमेश घोलप ने पत्रकारों संग मनाई होली, जिलेवासियों से शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील News
02:38
Video thumbnail
Holi 2025: झारखंड में कुछ जिलों में आज और कुछ में कल खेली जाएगी होली @22SCOPE |Jharkhand Holi|
02:21
Video thumbnail
Dhanbad में Congress Party का होली मिलन समारोह, मंत्री Irfan Ansari ने होली को लेकर क्या कहा? Holi
03:49
Video thumbnail
रांची में मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर फूड सेफ्टी विभाग चौकस, दुकानों और होटलों में छापेमारी
03:03
Video thumbnail
Giridih, Nirsa और Deoghar में होली का जश्न, होली के रंगो में डूबे लोग, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
04:11
Video thumbnail
बिना सलीमा, निक्की और संगीता के इंटरनेशनल खिलाड़ियों से लैस हरियाणा को झारखंड ने कैसे दी शिकस्त?
11:35
Video thumbnail
Pakur जिले में होली और रमजान के मद्देनजर पुलिस ने कई इलाकों में निकला पैदल मार्च |Jharkhand |22Scope
01:05
Video thumbnail
अमन साहू के तीन गुर्गों को किया गया गिरफ्तार, Ranchi पुलिस के हत्थे चढ़े 3 अपराधी News @22SCOPE
00:26
Video thumbnail
Dhanbad News : शराब की बोतल पर प्रिंट से 5% अधिक की वसूली, भिड़ गए दुकानदार और ग्राहक फिर… | 22Scope
01:08
Video thumbnail
दो लाख के इनामी मोस्ट वांटेड माओवादी नेता दुर्गा सिंह गिरफ्तार | Gumla News | 22Scope
03:04
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -