Ranchi : यदि आजतक नहीं किया राजभवन का दीदार तो हो जाइए तैयार, इस दिन से आमलोगों को मिलेगी फ्री एंट्री…

Ranchi : यदि आप ने आजतक राजभवन का दीदार नहीं किया है या फिर अभी तक सिर्फ बाहर से ही राजभवन का दीदार करने का मौका मिल पाया तो हो जाइए तैयार। कल से 12 फरवरी तक राजभवन उद्यान खुलने वाला है। राजभवन 12 फरवरी तक आम लोगों के लिए 6 दिनों के लिए खुला रहेगा।

राजभवन के गेट नंबर 2 से सुबह 10 बजे से दिन के 1 बजे तक प्रवेश मिलेगा। इस दौरान सभी लोगों को अपने साथ पहचान पत्र रखना आवश्यक होगा। उद्यान में आपको 20 हजार से अधिक गुलाब के फूल देखने को मिलेगा वहीं सैंकड़ो किस्म के अलग-अलग प्रकार के फूल के भी दीदार करने का मौका मिलेगा।

Ranchi : 52 एकड़ भूमि पर 20 हजार से अधिक फूलो की प्रजाति

राजभवन परिसर में आपको फूलो- झानो उद्यान, महात्मा गांधी औषधीय उद्यान, नौ म्यूजिकल फव्वारा, ऑर्किड गार्डेन, अशोक उद्यान, अकबर गार्डेन, बिरसा मंडप, लोटस ब्रिज, बुद्धा गार्डेन, गुरु गोविंद सिंह वाटिका और मूर्ति गार्डेन देखने को मिलेगा वहीं उद्यान में इसके अलावा भी छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए चिल्ड्रेन पार्क भी है।

बताते चलें कि 1930 में राजभवन का निर्माण किया गया था। पूरा राजभवन परिसर लगभग 52 एकड़ भूमि पर फैला हुआ है। झारखंड अलग होने के बाद पहली बार 2004 में राजभवन उद्यान पहली बार आमलोगों के लिए खोला गया था। उसके बाद से ही हर वर्ष फरवरी महीने में राजभवन उद्यान आमलोगों के लिए खोला जाता है। परिसर में हजारो तरह के फूलों के अलावे कई तरह के पेड़-पौधे, सीजनल फूल, पेंटिंग्स आदि देखने को मिला था।

 

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img