पूर्णिया : पूर्णिया जिला मुख्यालय में मॉडल बस स्टैंड के निर्माण की मंजूरी कैबिनेट से मिल गई है और अब जल्द ही इसका टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। यह बड़ी उपलब्धि सांसद पप्पू यादव के निरंतर प्रयासों का नतीजा है। गौरतलब है कि दो दिसंबर 2024 को सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर न केवल पूर्णिया बस अड्डे बल्कि बिहार राज्य के सभी बस अड्डों को ‘मॉडल बस अड्डे’ के रूप में विकसित करने की मांग की थी। उन्होंने इस पत्र में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल को अपनाने का सुझाव दिया था ताकि राज्य के परिवहन ढांचे को आधुनिक और सुविधाजनक बनाया जा सके।
सांसद ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया था कि वर्तमान में बिहार के बस अड्डों की स्थिति बेहद खराब है। आवारा तत्वों का कब्ज़ा और गंदगी की भरमार, यात्रियों के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं का अभाव, महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने प्रस्तावित बस स्टैंड की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताओं का उल्लेख किया, जिसके तहत पूरी तरह से एयर कंडीशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, यात्रियों के लिए वेटिंग रूम और फुल लाउंज, क्लॉक रूम और लगेज स्कैनर की सुविधा, ड्राइवर और कंडक्टर के लिए अलग से डॉर्मेट्री, पूछताछ और टिकट काउंटर, यात्री वाहन पार्किंग की सुविधा, वाई-फाई सेवा उपलब्ध और बहुमंजिला संरचना के साथ व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिले।
यह भी देखें :
सांसद ने कहा कि भारत के कई राज्यों ने पहले ही अपने बस अड्डों को आधुनिक बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं और बिहार को भी इसी दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बस अड्डों के आधुनिकीकरण से ना केवल यात्रियों को सहूलियत मिलेगी, बल्कि सरकार को भी राजस्व का बड़ा स्रोत प्राप्त होगा। सांसद ने कहा कि पूर्णिया के साथ-साथ बिहार के सभी जिला और अनुमंडल स्तर के बस अड्डों को मॉडल बस अड्डों में बदलने के लिए पीपीपी मॉडल अपनाना चाहिए। इससे न केवल यात्री सुविधाओं में सुधार होगा बल्कि रोजगार और व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। अब जब कैबिनेट से पूर्णिया मॉडल बस स्टैंड के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है, तो जल्द ही इसका टेंडर जारी किया जाएगा। इससे पूर्णिया और आसपास के यात्रियों को अत्याधुनिक बस अड्डे की सुविधा मिल सकेगी।
यह भी पढ़े : 22 Scope ने किया सवाल तो भड़क उठे पप्पू यादव, दी धमकी
पूजा मिश्रा की रिपोर्ट